Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ISIS से संबंध की बात झूठी,कानूनी चुनौती देंगे-जामिया के गिरफ्तार छात्र का परिवार

ISIS से संबंध की बात झूठी,कानूनी चुनौती देंगे-जामिया के गिरफ्तार छात्र का परिवार

Jamia के इंजीनियरिंग छात्र को आईएसआईएस से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>जेल की प्रतीकात्मक फोटो</p></div>
i

जेल की प्रतीकात्मक फोटो

null

advertisement

दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Milia Islamia University) पहले साल के एक इंजीनियरिंग छात्र को ISIS का "सक्रिय सदस्य" होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लेकिन एक न्यूज चैनल से बातचीत में आरोपी छात्र के परिवार ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि वे इन्हें कोर्ट में चुनौती देंगे.

एनआईए (National Investigation Agency-NIA) के आरोप हैं कि मोहसिन अहमद कट्टर हो चुका था और वो आईएसआईएस के लिए फंड इकट्ठा कर रहा था, फिर इस पैसे को क्रिप्टोकरंसी के जरिए सीरिया भेज रहा था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन का परिवार भी अब पटना से दिल्ली पहुंच चुका है. उसके पिता रेलवे में काम करते हैं. परिवार में मोहसिन के अलावा, उसकी तीन बहनें भी हैं.

परिवार का कहना है कि मोहसिन बहुत मदद करने वाला शख्स है, जो कई तरह की समाजसेवा भी करता रहा है. उसने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को अनाज बांटने में भी मदद की थी.

मोहसिन की मां के मुताबिक वह 12 जुलाई को ही दिल्ली आया था और उसका जामिया मिलिया इस्लामिया यूनवर्सिटी में दाखिला था. वह दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में रहता था.

बता दें, एनआईए के प्रवक्ता के मुताबिक मोहसिन को एक सर्च पार्टी ने गिरफ्तार किया था, यह गिरफ्तारी 25 जून को आईएसआईएस की ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियों को लेकर दाखिल किए गए केस में हुई है.

पढ़ें ये भी: दिल्ली: MP के पूर्व MLA की बेकाबू रफ्तार, BMW से कई गाड़ियों टक्कर मारी, 5 घायल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Aug 2022,04:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT