Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर: 4 नेशनल कांफ्रेंस नेता नजरबंदी से रिहा

जम्मू-कश्मीर: 4 नेशनल कांफ्रेंस नेता नजरबंदी से रिहा

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद नजरबंद रखे गए चार और राजनेताओं को रविवार को रिहा कर दिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद नजरबंद रखे गए चार राजनेताओं को रिहा कर दिया गया है.
i
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद नजरबंद रखे गए चार राजनेताओं को रिहा कर दिया गया है.
(फोटो:PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद नजरबंद रखे गए चार और राजनेताओं को रविवार को रिहा कर दिया गया है. जिन चार राजनेताओं को नजरबंदी से रिहा किया गया है, उनमें सभी नेता फारूक अब्दुल्ला की पार्टी (नेशनल कांफ्रेंस) से हैं.

इनके नाम हैं-अब्दुल मजीद लारमी(NC), गुलाम नबी भट्ट(NC), मुहम्मद शाफी(NC) और मुहम्मद युसूफ भट्ट(NC).

इससे पहले 16 जनवरी को पांच अन्य मुख्यधारा के राजनेताओं को एमएलए हॉस्टल से हिरासत से रिहा किया गया था.जिनमें से तीन नेता फारूक अब्दुल्ला की पार्टी (नेशनल कांफ्रेंस) और दो नेता महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी से थे.

3 पूर्व मुख्यमंत्री अभी भी नजरबंद

इन चार नेताओं की रिहाई के साथ नजरबंदी में रह रहे घाटी के राजनेताओं की संख्या 17 रह गई है.

जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को भी आर्टिकल 370 को रद्द करने के बाद से हिरासत में रखा गया है. फारूक अब्दुल्ला को गुपकर रोड स्थित उनके घर में हिरासत में रखा गया है. वहीं उमर अब्दुल्ला को हरि निवास में और महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में एमए रोड पर एक गर्वमेंट हाउस में हिरासत में रखा गया है.

बता दें, कश्मीर में पिछले साल 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाने के बाद कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया था. 800 लोग अभी भी हिरासत में हैं. इसके अलावा और 200 लोगों को अलग-अलग जेलों में रखे गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT