Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K: शोपियां में घर से अगवा कर तीन पुलिसवालों की हत्या

J&K: शोपियां में घर से अगवा कर तीन पुलिसवालों की हत्या

हिजबुल के आतंकयों ने दी थी धमकी

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
J&K: शनिवार को घाटी में दहशत की गूंज, 3 आतंकी समेत 7 की मौत
i
J&K: शनिवार को घाटी में दहशत की गूंज, 3 आतंकी समेत 7 की मौत
(फोटो: PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के शोपियां से तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) को किडनैप कर उनकी हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादियों ने 3 स्पेशल पुलिस ऑफिसर को उनके घर से अगवा किया था. अब उनका शव मिला है. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन पर इस घटना को अंजाम देने का शक है.

बांदीपुरा में दो आतंकी ढेर

वहीं घाटी के बांदीपुरा के सुमलार में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हिजबुल के आतंकयों ने दी थी धमकी

खबरों के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने इन चारों पुलिसवालों को नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी. एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें हिजबुल के आतंकी रियाज नाइकू ने चारों पुलिसवालों को चार दिन में अपनी नौकरी छोड़ने को कहा था. साथ ही कहा था कि कश्मीरी लड़के पुलिस ज्वाइन ना करें. अब ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि हिजबुल ने ही इन पुलिसवालों को किडनैप किया है.

इससे पहले भी घाटी में कई बार आतंकवादियों ने पुलिस वालों और उनके परिवारवालों को किडनैप करने का काम किया है. अभी पिछले महीने ही आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के 10 रिश्तेदारों को अगवा कर लिया था, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया था.

BSF जवान की बेरहमी से हत्या

अभी दो दिन पहले ही पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू में बॉर्डर के पास बीएसएफ के एक जवान की बेरहमी से हत्या कर दी. जवान को गोली मारने के बाद उसका गला रेत दिया गया. यह बर्बर घटना रामगढ़ सेक्टर में हुई. घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर ‘हाई अलर्ट' लगा रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Sep 2018,10:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT