advertisement
जम्मू-कश्मीर के एक बिजी बस टर्मिनस में आतंकवादियों ने गुरुवार को ग्रेनेड से बड़े हमले को अंजाम दिया. इस ग्रेनेड धमाके में 32 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस ने ग्रेनेड फेंकने वाले शख्स यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है. यासिर ने पुलिस को बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन के डिस्ट्रिक्ट कमांडर फारूक अहमद भट्ट उर्फ उमर के कहने पर उसने हमले को अंजाम दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
जम्मू बस स्टैंड पर हमले के पीछे हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ है. ग्रेनेड फेंकने वाले यासिर भट्ट ने पुलिस को बताया कि हिजबुल के डिस्ट्रिक्ट कमांडर फारूक अहमद भट्ट उर्फ उमर के कहने पर उसने हमले को अंजाम दिया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि बस स्टैंड पर हमला करने वाले शख्स का नाम यासिर भट्ट है. उन्होंने बताया कि यासिर भट्ट ने बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंकने की बात कबूली है.
जम्मू पुलिस ने धमाके के पांच घंटे के भीतर ही बस स्टेंड पर ग्रेनेड फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले की निंदा की है. उन्होंने लिखा कि कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं, हमें एकजुट रहना चाहिए तभी ऐसी ताकतों को हराया जा सकता है.
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल की प्रधानाचार्या सुनंदा रैना ने बताया, “अब तक 28 घायलों को यहां लाया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर है और दो का ऑपरेशन किया जा रहा है.”
पिछले साल मई से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर के बस स्टैंड इलाके में आतंकवादियों की तरफ से ग्रेनेड के जरिए किया गया ये तीसरा हमला है. सुरक्षा एजेंसियां इसे शहर में शांति और सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं.
जम्मू के आईजी ने कहा, “जब भी चौकसी ज्यादा होती है, हम जांच-पड़ताल सख्त कर देते हैं लेकिन किसी न किसी के उससे बच निकलने की आशंका रहती है और यह ऐसा ही मामला लग रहा है.” उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, “निश्चित तौर पर मंशा सांप्रदायिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की थी.”
धमाका जम्मू-कश्मीर राज्य परिवहन की बस में हुआ है. जिस वक्त धमाका हुआ, बस जम्मू के बस स्टेशन पर ही खड़ी हुई थी. कुछ सवारियां उस दौरान बस में ही थी. पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे हैं और जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं. चश्मदीदों के मुताबिक हमले के दौरान बस में 20-25 लोग बैठे हुए थे.
जम्मू-कश्मीर में बस स्टैंड पर हुए धमाके में घायलों की संख्या में इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि कुल घायलों की संख्या 28 हो चुकी है. इस घटना को लेकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे लगातार पूछताछ जारी है.