Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K: साल 2017 में आतंकी घटनाओं में सबसे ज्यादा शिकार बने आम नागरिक

J&K: साल 2017 में आतंकी घटनाओं में सबसे ज्यादा शिकार बने आम नागरिक

साल 2017 में सुरक्षाबलों ने इतने आतंकियों को किया ढेर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
श्रीनगर में आतंकियों के साथ एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबल के जवान
i
श्रीनगर में आतंकियों के साथ एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबल के जवान
(फोटोः PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के लिए साल 2017 सबसे ज्यादा बुरा रहा. बीते पांच सालों के मुकाबले इस साल ज्यादा कश्मीरी नागरिक आतंकी हमलों का शिकार बने. आंकड़ों के मुताबिक, साल 2017 में आतंकी घटनाओं में कुल 358 मौतें हुईं. ये संख्या साल 2013 के आंकड़ों से 98 फीसदी ज्यादा है. साल 2013 में आतंकी घटनाओं में कुल 181 मौतें हुईं थी.

इंडिया स्पेंड ने ये आंकड़े इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट के साउथ एशियन टेररिज्म पोर्टल से जुटाए हैं.

साल 2013 के मुकाबले 2017 में 185% ज्यादा नागरिक बने आतंकी घटनाओं का शिकार

साल 2017 में आतंकियों के सफाए की संख्या बीते सालों के मुकाबले बढ़ी है. साल 2017 में 218 आतंकी ढेर किए गए, जबकि साल 2013 में यह संख्या 100 थी. हालांकि, आतंकी हमलों में कश्मीरी नागरिकों के मारे जाने की संख्या भी बढ़ी है. साल 2013 में कुल 20 नागरिक आतंकी घटनाओं का शिकार बने थे. लेकिन साल 2017 में यह आंकड़ा 185 फीसदी बढ़कर 57 हो गया.

साल 2017 में आतंकियों के सफाए की बड़ी संख्या के बावजूद आतंकी सुंजवान आर्मी कैंप को निशाना बनाने में कामयाब हो गये. इस आतंकी हमले में सेना के छह जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य नागरिक की मौत हो गई. इस हमले में मुठभेड़ के दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया.

साल 2017 में शहीद हुए 83 जवान

पिछले पांच सालों में आतंकवादियों के हाथों 324 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं. साल 2017 में आतंकवादियों से लड़ते हुए 83 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे, जबकि साल 2013 61 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे.

साल 2017 में 83 सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए.

आतंकी घटनाओं में हुई मौतों के ये आंकड़े बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति ठीक नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल 2016 के मुकाबले साल 2017 में कम शहादत

साल 2017 में नागरिकों की मौत का आंकड़ा भले ही बढ़ा है. लेकिन साल 2016 के मुकाबले 2017 में कम जवान शहीद हुए हैं. साल 2016 में 88 जवान शहीद हुए थे, जबकि साल 2017 में 83 जवान शहीद हुए. यानी कि साल 2016 के मुकाबले साल 2017 में जवानों के नुकसान में 6 फीसदी की कमी आई.

जबकि आतंकियों के खात्मे की संख्या बढ़ी. साल 2016 में सुरक्षाबलों ने कुल 165 आतंकियों को ढेर किया था. वहीं साल 2017 में 218 आतंकी ढेर किए गए.

आंकड़ों पर गौर करें तो बीते साल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की 'सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद आतंकी घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में 31 फीसदी बढ़ी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Feb 2018,10:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT