advertisement
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटने के चार साल पूरे हो गए हैं. शनिवार (5 अगस्त) को धारा 370 के हटने की वर्षगांठ पर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य नेताओं को नजरबंद कर दिया हैं. इसके अलावा प्रशासन ने श्रीनगर में पीडीपी के कार्यालय को भी सील कर दिया हैं. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके खुद के नजरबंद होने की जानकारी दी. इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के कार्यालय को भी सील किया गया हैं.
केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाते हुए उसको एक केंद्र शासित राज्य का दर्जा दिया था. धारा 370 हटने के विरोध में शनिवार को कश्मीर में कई राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना था. इसी क्रम में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी द्वारा भी एक सेमिनार का आयोजन किया जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें सेमिनार की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद महबूबा मुफ्ती समेत उनकी पार्टी के कई नेताओं को नजरबंद और गिरफ्तार किया गया हैं.
पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "उनको और उनकी पार्टी के नेताओं को नजरबंद किया गया हैं. आधी रात को को क्रैकडाउन के नाम पर हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर अलग अलग पुलिस स्टेशन में रखा गया हैं".
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट के साथ अपने पार्टी कार्यालय की दो फोटो को शेयर करते हुए लिखा हैं कि," एक तरफ कश्मीर में बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर लोगों से धारा 370 हटने के जश्न मनाने को कहा जा रहा हैं, वहीं दूसरी तरफ फोर्स के जरिए लोगों को दबाया जा रहा हैं. उम्मीद हैं सुप्रीम कोर्ट इसपर संज्ञान लेगा और सुनवाई के दौरान इसको ध्यान भी रखेगा".
पांच अगस्त के एक दिन पहले भी महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने एक वीडियो भी साझा की थी. वीडियो में पुलिस को पीडीपी नेताओं को अरेस्ट करते हुए देखा जा सकता हैं. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया था कि," बीजेपी को तमाशा करने की पूरी छूट मिली हुई है".
फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने भी ट्वीट कर उनके पार्टी आफिस को सील करने का आरोप लगाया हैं. नेशनल कांफ्रेंस ने ट्वीट करते हुए कहा कि,"धारा 370 के विरोध में आयोजित कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने नेशनल कांफ्रेंस के पार्टी को सील कर दिया हैं, किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं हैं".
धारा 370 को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल हैं. सुप्रीम कोर्ट अब इन याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा हैं. यह सुनवाई भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में 5 न्यायाधीश की पीठ कर रहीं हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होनी हैं.
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)