मौसम साफ होने के बाद अमरनाथ यात्रा फिर हुई बहाल 

मौसम में सुधार के मद्देनजर दोनों रास्तों पर यात्रा एक बार फिर बहाल कर दी गई है.

द क्विंट
भारत
Published:
हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाते हैं.
i
हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाते हैं.
(फोटो: YT)

advertisement

मौसम साफ होने के बाद अमरनाथ यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है. बारिश के चलते पहलगाम और बालटाल दोनों ही रास्तों पर लोगों को कुछ घंटों के लिए रोक दिया गया था. मौसम में सुधार आने के बाद एक बार फिर यात्रा बहाल कर दी गई है. अधिकारियों ने सुबह भारी बारिश के चलते 3880 मीटर की उंचाई पर स्थित गुफा के लिए आगे बढ़ रही यात्रा पर रोक लगा दी थी.

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ''मौसम में सुधार के मद्देनजर दोनों रास्तों पर यात्रा एक बार फिर बहाल कर दी गई है.''

जम्मू-कश्मीर नेशनल हाइवे पर कुछ जगहों पर भूस्खलन होने के कारण रास्ता खराब होने के चलते जम्मू आधार शिविर से श्रद्धालुओं को घाटी की ओर जाने से रोक दिया गया था.

एसएएसबी ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर बालटाल और नुनवान आधार शिविर के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पहले मौजूदा स्थिति का पता लगाने को कहा गया है.

(इनपुट भाषा से)

(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT