Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019होली पर पाक की नापाक हरकत, LoC पर सीजफायर का उल्लंघन, जवान शहीद

होली पर पाक की नापाक हरकत, LoC पर सीजफायर का उल्लंघन, जवान शहीद

पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर दागे मोर्टार

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सीजफायर के उल्लंघन में भारतीय सेना के राइफलमैन यश पॉल शहीद
i
सीजफायर के उल्लंघन में भारतीय सेना के राइफलमैन यश पॉल शहीद
(फोटोः ANI)

advertisement

पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ है. लेकिन इस त्योहार के मौके पर भी पाकिस्तान नापाक हरकत से बाज नहीं आया. पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है.

शहीद जवान की पहचान जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के निवासी राइफलमैन यश पॉल (24) के रूप में हुई है.

पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर दागे मोर्टार

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से लगी चौकियों पर भारी गोलीबारी और मोर्टार दागकर सीजफायर का उल्लंघन किया. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार सुबह सुंदरबनी सेक्टर के केरी इलाके में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने जनवरी से नियंत्रण रेखा पर 100 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जम्मू कश्मीर के सोपोर में ग्रेनेड हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में गुरुवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में सोपोर के मुख्य चौक पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका.

उन्होंने बताया कि विस्फोट में डांगीवाचा थाना के प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की है और तलाशी अभियान शुरू किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT