advertisement
जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से दो दिन पहले आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. 22 अप्रैल को, जम्मू के सुजवां इलाके में सेना के एक कैंप के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. वहीं, चड्ढा कैंप के पास CISF की एक बस पर भी आतंकियों ने हमला किया है, जिसमें एक ASI शहीद हो गए हैं.
जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की मौजूदगी वाली जगह पहुंचे, तभी दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिशनल डायरेक्टर जनरल पुलिस मुकेश सिंह ने बताया,"जम्मू के सुजवां इलाके के पास हुई एक मुठभेड़ में कुल दो आतंकवादी मारे गए. अब तक, 2 आतंकवादी मारे गए हैं, 2 एके-47 राइफल, हथियार और गोला-बारूद, सैटेलाइट फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं. ऐसा लगता है जैसे वे 'फिदायीन' हमलावर थे. ऑपरेशन जारी है."
जम्मू-कश्मीर में चड्ढा कैंप के पास 22 अप्रैल की सुबह सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की बस पर आतंकी हमला कर दिया. इस बस में करीब 15 जवान सवार थे. इस हमले में CISF के ASI शहीद हो गए हैं और दो जवान घायल हो गए हैं.
CISF ने बताया कि जवानों ने एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया. जवानों से भरी बस पर 22 अप्रैल की सुबह 4:25 बजे हमला हुआ, जब जवान एक पहले से चल रहे सर्च ऑपरेशन के लिए जम्मू जा रहे थे. CISF जवानों ने जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को खदेड़ दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)