advertisement
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा है कि वो आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह के साथ आतंकियों जैसा ही सलूक कर रही है और उनसे पूछताछ जारी है. शनिवार 11 जनवरी की रात जम्मू नेशनल हाईवे से एक कार में 2 आतंकियों के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी को हिरासत में लिया गया था. इनके साथ ही एक स्थानीय एडवोकेट को भी हिरासत में लिया गया था.
चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, एक्सप्लोसिव एक्ट और गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम (UAPA) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कई एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने रविवार 12 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी के बारे में बताया.
आईजी विजय कुमार के मुताबिक पकड़ा गया डीएसपी देविंदर कई आतंकवादी विरोधी ऑपरेशन में भी शामिल था और अब उनके खिलाफ आतंकियों की तरफ ही बर्ताव किया जा रहा है.
इन चारों की गिरफ्तारी के बाद फिलहाल कई एजेंसी पूछताछ कर रही हैं. IG ने बताया, “उनसे पूछताछ की गई और फिर उसके बाद आर्मी, CRPF, IB, R&AW को बुलाकर पूछताछ शुरू की गई जो अभी भी चल रही है.”
पकड़े गए आतंकियों में से एक नवीद शाह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का मोस्ट वॉन्टेड है. ये जम्मू कश्मीर पुलिस का ही पूर्व कॉन्सटेबल है, जो 2017 में भाग गया था.
खास बात ये है कि यही डीएसपी फिलहाल श्रीनगर एयरपोर्ट में ड्यूटी पर तैनात था और 9 जनवरी को जब 15 विदेशी राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर के दौरे पर था, तो उस दिन भी ये अधिकारी एयरपोर्ट ड्यूटी पर ही था.
हालांकि इस पर आईजी ने कहा कि उस वक्त तक पुलिस के पास इनके खिलाफ कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्हें ड्यूटी से नहीं रोका जा सकता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)