Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर: शहीद मेजर आशीष अपने पीछे 2 साल की बेटी को छोड़ गए,खबर सुन बहन हुईं बेहोश

कश्मीर: शहीद मेजर आशीष अपने पीछे 2 साल की बेटी को छोड़ गए,खबर सुन बहन हुईं बेहोश

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में मेजर आशीष धोनैक, कर्नल मनप्रीत सिंह और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डिप्टी एसपी हिमायूं भट्ट भी शहीद हो गए.

ईश्वर
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बहन हुई बेहोश: कश्मीर में शहीद हुए मेजर आशीष धोनैक 2 साल की बेटी को पीछे छोड़ गए</p></div>
i

बहन हुई बेहोश: कश्मीर में शहीद हुए मेजर आशीष धोनैक 2 साल की बेटी को पीछे छोड़ गए

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

14 सितंबर, गुरुवार की सुबह, एक महिला अपने परिवार से मिलने के लिए हरियाणा के पानीपत के सेक्टर 7 में कार से बाहर निकली. वो कार से निकलते ही बार-बार रोते हुए "मेरा भाई...मेरा भाई..." कहते हुए तीन मंजिला घर के गेट के पास गिर पड़ी.

रिश्तेदार दौड़ कर आए और उन्हें घर के अंदर ले गए. मेजर आशीष धोनैक (34) की मौत पर पूरे इलाके में शोक का माहौल था.

19 राष्ट्रीय राइफल्स (19 RR) के मेजर धोनैक मंगलवार को कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. उनके साथ 19 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह (41 वर्ष) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डिप्टी एसपी हुमायूं भट भी शहीद हो गए.

हरियाणा के पानीपत में मेजर आशीष धोनैक के आवास पर पहुंचे रिश्तेदार

(फोटो- एक्सेस्ड बाय क्विंट हिंदी)

मेजर धोनैक के परिवार में उनकी दो साल की बेटी, पत्नी और तीन प्यारी बहनें हैं, जिन्हें वे छोड़कर चले गए.

'उन्हें अगले महीने घर आना था, नए घर में जाने के लिए उन्हें मदद करनी थी'

मीडिया से बात करते हुए उनके चाचा दिलवर सिंह ने कहा कि वह पिछले महीने ही परिवार से मिलने आए थे. सिंह ने कहा, "हमें सेना से फोन आया. हमें पता था कि कोई ऑपरेशन चल रहा है. लेकिन हमें (उनके निधन की) खबर मेरे बेटे से मिली जो सेना में ही है."

उन्होंने कहा, "वह डेढ़ महीने पहले घर आया था और अक्टूबर में उसे वापस आना था क्योंकि परिवार को एक नए घर में शिफ्ट होना था."

हरियाणा के पानीपत में मेजर आशीष धोनैक के आवास पर पहुंचे रिश्तेदार

(फोटो- एक्सेस्ड बाय क्विंट हिंदी)

द क्विंट से बात करते हुए, मेजर धोनैक के नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के बैचमेट, मेजर साहिल अग्रवाल ने उनकी शहादत को "देश के लिए क्षति" बताया.

मेजर अग्रवाल ने कहा, "हमने 2013-14 में एक साथ छह महीने का कोर्स किया था. वह छोटा था लेकिन बहुत अच्छा भागत (रनर) था. बहुत विनम्र और समय का पाबंद था. वह अपने समुदाय से गहराई से जुड़ा हुआ था."

उन्होंने कहा, "जिस व्यक्ति के साथ उसने काम किया, जमीन पर उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है, हमने एक साथ फायरिंग की प्रैक्टिस की है, एक साथ दौड़े हैं, एक साथ कई काम किए हैं, एक-दूसरे को आगे बढ़ते देखा है - यह जो हुआ दुखद है."

इस बीच, पड़ोसियों ने मेजर धोनैक को "विनम्र और मेहनती व्यक्ति" के रूप में याद किया. नरेंद्र सिंह कहते हैं, "उनके पिता का फर्टिलाइजर का व्यवसाय था. उन्होंने अच्छी पढ़ाई की और लेफ्टिनेंट बन गए. जब ​​भी वे गांव आते थे, तो उनका सभी सम्मान के साथ स्वागत करते थे. माता-पिता ने अपना इकलौता बेटा खो दिया है. आप केवल कल्पना कर सकते हैं कि उन पर क्या गुजर रही होगी."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"वे हमारे 2 को मारे, हम उनके 4 को...ये कब खत्म होगा"

कोकेरनाग में आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए मंगलवार को शुरू हुआ अभियान गुरुवार को फिर से शुरू हुआ. रिपोर्टों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने इस दौरान दो आतंकवादियों को घेरा, जिनमें से एक की पहचान स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी उजैर खान के रूप में की गई है.

हरियाणा के पानीपत में मेजर आशीष धोनैक के आवास पर पहुंचे रिश्तेदार

(फोटो- एक्सेस्ड बाय क्विंट हिंदी)

नरेंद्र सिंह ने कहा "वे हमारे दो को मारते हैं, हम उनमें से चार को मारते हैं. यह कब खत्म होगा? यह कब चलता रहेगा. क्या किसी नेता का बेटा कभी मुसीबत में पड़ता है? केवल गरीब ही सेना में शामिल होते हैं. इसको लेकर कोई समाधान निकलना चाहिए.“

पानीपत में धोनैक परिवार के एक अन्य पड़ोसी रामचंद्र ने कहा कि उन्हें मेजर के बलिदान पर गर्व है. उन्होंने कहा, "वह एक बुद्धिमान व्यक्ति थे. पूरा गांव उनके पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहा है. हम सरकार से यहां उनके लिए एक स्मारक बनाने का आग्रह करेंगे. हमें देश के लिए उनके बलिदान पर गर्व है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT