Home News India कश्मीर-हिमाचल में भारी बर्फबारी, बर्फ का लुत्फ उठाते दिखें पर्यटक| Photos
कश्मीर-हिमाचल में भारी बर्फबारी, बर्फ का लुत्फ उठाते दिखें पर्यटक| Photos
Jammu Kashmir & Himachal Snowfalls: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गई, जिसके चलते बर्फबारी हो रही है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
बर्फ में खेलते पर्यटक
(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)
✕
advertisement
कश्मीर की घाटी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम की रंगत एक बार फिर बदल गई है. सोमवार, 8 मई को एक बार फिर ताजा बर्फबारी (Snowfalls) हुई, जिससे प्रदेश में सर्दी जैसे हालात वापस आ गए. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लाहोल-स्पीति, कुल्लू,चांबा, मनाली में बर्फबारी हुई है. तो वहीं जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़, गुलमर्ग, पहलगाम में भी बर्फबारी देखने मिली. हालांकि बर्फबारी के बाद मौसम विभाग ने गुलमर्ग में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. इधर, रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ व बदरीनाथ में बारिश और बर्फबारी हुई, जबकि सोमवार को चमोली बर्फ के चादर में ढक गया.
गुलमर्ग: बारामूला जिले के गुलमर्ग में सोमवार, 8 मई, 2023 को बर्फबारी हुई. कश्मीर के कुछ हिस्सों में बेमौसम बर्फबारी से घाटी में सर्दी जैसे हालात वापस आ गए.
(फोटोः पीटीआई)
फिलहाल सैलानी भी ताजा बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
(फोटोः पीटीआई)
सोमवार को गुलमर्ग में बर्फबारी के दौरान बर्फ से खेलते दिखें पर्यटक.
(फोटोः पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
चमोली: उत्तराखंड के चमोली स्थित श्री हेमकुंट साहिब के परिसर से बर्फ हटाते भारतीय सेना के जवान. बता दें कि 20 मई, 2023 से श्री हेमकुंट साहिब के कपाट खुलेंगे.
(फोटोः पीटीआई)
सोमवार, 8 मई को रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ मंदिर में बर्फबारी के बीच मत्था टेकने पहुंचे श्रद्धालु.
(फोटोः पीटीआई)
सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कई इलाकों में हुई जबरदस्त बर्फबारी से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. वहीं तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अभी भी बारिश और आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों तक बर्फबारी, आंधी तूफान के साथ- साथ हल्की बारिश की संभावना है.
(फोटोः पीटीआई)
मई महीने में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई है. हिमाचल के कुल्लू, मनाली, लाहोल-स्पीती, चांबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में बर्फबारी हुई. वहीं बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने 07 और 08 मई को प्रदेशभर में 'येलो और ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन दिनों हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गई. जिसकी वजह से राज्य में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.