Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K: 1350 cr रु. के आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी बिलों में छूट का ऐलान

J&K: 1350 cr रु. के आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी बिलों में छूट का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को किए ऐलान

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
 मनोज सिन्हा
i
मनोज सिन्हा
(फोटोः PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में बिजनेस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है.

सिन्हा ने शनिवार को कहा, ''आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे बिजनेस कम्युनिटी के लोगों के लिए 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है.'' उन्होंने कहा कि यह पैकेज बिजनेस कम्युनिटी को राहत देने के लिए आत्मनिर्भर भारत के फायदों और दूसरे उपायों के अतिरिक्त है.

सिन्हा ने पानी और बिजली के बिलों में भी छूट का ऐलान किया है. राजभवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया, ‘’एक साल के लिए, हम पानी और बिजली के बिलों में 50 फीसदी की छूट देंगे. हम इस पर 105 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. इससे किसानों, सामान्य लोगों, व्यापारी और अन्य लोगों को फायदा होगा.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी उधारकर्ताओं के मामले में मार्च 2021 तक स्टाम्प ड्यूटी में भी छूट दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा, ''क्रेडिट कार्ड योजना के तहत, हमने हथकरघा और हस्तशिल्प उद्योग में काम करने वाले लोगों के लिए अधिकतम सीमा 1 लाख से 2 लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है. उन्हें 7 फीसदी इंटरेस्ट सबवेंशन भी दिया जाएगा.''

इसके अलावा सिन्हा ने कहा कि 1 अक्टूबर से, जम्मू एंड कश्मीर बैंक युवाओं और महिलाओं के उद्यमों के लिए एक विशेष डेस्क शुरू करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT