advertisement
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में बिजनेस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है.
सिन्हा ने शनिवार को कहा, ''आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे बिजनेस कम्युनिटी के लोगों के लिए 1350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है.'' उन्होंने कहा कि यह पैकेज बिजनेस कम्युनिटी को राहत देने के लिए आत्मनिर्भर भारत के फायदों और दूसरे उपायों के अतिरिक्त है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी उधारकर्ताओं के मामले में मार्च 2021 तक स्टाम्प ड्यूटी में भी छूट दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा, ''क्रेडिट कार्ड योजना के तहत, हमने हथकरघा और हस्तशिल्प उद्योग में काम करने वाले लोगों के लिए अधिकतम सीमा 1 लाख से 2 लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है. उन्हें 7 फीसदी इंटरेस्ट सबवेंशन भी दिया जाएगा.''
इसके अलावा सिन्हा ने कहा कि 1 अक्टूबर से, जम्मू एंड कश्मीर बैंक युवाओं और महिलाओं के उद्यमों के लिए एक विशेष डेस्क शुरू करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)