advertisement
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. 26 दिसंबर की रात को भी पुंछ रजौरी सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान ने सीज फायर उल्लंघन किया. जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की. सेना के सूत्रों के मुताबिक सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 से 4 जवान मारे जाने की खबर है.
हाल ही में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में गोलीबारी हुई थी, जिसमें दो विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.
23 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आंतकी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी सद्दाम मीर प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हुआ था. उसे उत्तर कश्मीर के सोपोर कस्बे के एक गांव में रात को खोजी अभियान के बाद गिरफ्तार किया गया. उसके पास से गोला बारूद भी बरामद किए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)