advertisement
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के वक्त से ही प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं. दोनों को श्रीनगर के हरि निवास पैलेस में रखा गया है, जहां से अब दोनों के बीच झगड़े की खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच मामला इतना बिगड़ गया कि एक को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ गया.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे पर जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को लाने का आरोप लगा रहे थे.
इसके जवाब में महबूबा मुफ्ती ने उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला और वाजपेयी सरकार का गठबंधन याद दिला दिया. उमर पर निशाना साधते हुए महबूबा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में फारूक अब्दुल्ला का बीजेपी से गठबंधन था. महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला को इस बात का भी ताना मारा कि वो वाजपेयी सरकार में विदेशी मामले में जूनियर मंत्री भी थे.
महबूबा मुफ्ती ने उमर के दादा शेख अब्दुल्ला को 1947 में जम्मू-कश्मीर के भारत में शामिल होने पर भी निशाने पर लिया.
दोनों के बीच मामला बढ़ता देख, प्रशासन ने महबूबा और उमर को अलग-अलग घर में शिफ्ट कर दिया है. उमर अब्दुल्ला को वन विभाग के गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं महबूबा मुफ्ती हरि निवास में ही रह रही हैं.
हरि निवास में उमर अब्दुल्ला ग्राउंड फ्लोर और महबूबा मुफ्ती फर्स्ट फ्लोर पर रह रही थीं.
बता दें कि कश्मीर में सभी तरह की संपर्क सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पिछले चार दिनों से कश्मीर में क्या हो रहा है, उसका पता लगाना काफी मुश्किल है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक घाटी में अब तक 200 से भी ज्यादा नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)