Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुंछ एनकाउंटर में घिरे आतंकियों का पाकिस्तानी कमांडो कनेक्शन? रिपोर्ट में दावा

पुंछ एनकाउंटर में घिरे आतंकियों का पाकिस्तानी कमांडो कनेक्शन? रिपोर्ट में दावा

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुंछ एनकाउंटर में घेरे गए आतंकवादियों का संबंध पाकिस्तानी कमांडो से हो सकता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तानी कमांड के द्वारा ट्रेंड हो सकते हैं आतंकी</p></div>
i

पाकिस्तानी कमांड के द्वारा ट्रेंड हो सकते हैं आतंकी

(फोटो: IANS / Altered by The Quint)

advertisement

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ पिछले 8 दिनों से जारी है. अब तक 9 जवान इस मुठभेड़ में शहीद हो चुके हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर 4-5 आतंकवादियों ने हजारों सुरक्षाबलों को इतने दिनों से चकमा कैसे दे रखा है? दावा किया जा रहा है इन आतंकियों के पीछे पाकिस्तानी कमांडो का हाथ हो सकता है.

पाकिस्तानी कमांडो द्वारा ट्रेन किए गए आतंकी? 

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाने वाले इन आतंकियों का पाकिस्तानी कमांडो से संबंध हो सकता है. शक है कि ये आतंकी पाकिस्तानी कमांडो के द्वारा ट्रेन किए गए हों.

इतने जवानों को खोने के बाद सेना और पुलिस इस एनकाउंटर में अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. बताया जा रहा है कि सेना के पैरा कमांडो और हेलिकॉप्टरों को मदद से आतंकियों को एक खास इलाके में घेर लिया गया है, इसलिए उम्मीद की जा रही है यह एनकाउंटर जल्द ही खत्म हो सकता है.

सुरक्षाबलों को आशंका है कि आतंकियों के ग्रुप में पाकिस्तानी कमांडो भी हो सकते हैं, लेकिन ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुल 9 जवान अब तक शहीद

यह एनकाउंटर पुंछ के डेरा वाली गली में 10 अक्टूबर की रात को शुरू हुआ था. मुठभेड़ की शुरुआत में ही एक जेसीओ समेत सेना के 5 जवान शहीद हो गए, लेकिन लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद भी ये आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देकर निकलने में कामयाब रहे.

इसके बाद 14 अक्टूबर को इन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने पुंछ के नार खास के जंगलों में घेर लिया गया. इस सर्च ऑपरेशन में सेना के 4 जवान गायब हो गए थे. इनमें से 2 का शव शुक्रवार को और 2 का शनिवार को लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद बरामद हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT