जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, 2 आतंकी ढेर  

खु्फिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया था

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.
i
शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.
(प्रतीकात्मक फाइल फोटो: IANS)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के खाजपुरा रेबान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खु्फिया सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया.

अधिकारी ने कहा कि खु्फिया सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बलों ने जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई.  

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि दूसरे आतंकियों के इलाके में छिपे होने की खबर है. दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग जारी थी. इसके अलावा सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.

22 फरवरी को 2 आतंकी ढेर

22 फरवरी को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्करे तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे. जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मीडिया को बताया था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान कुलगाम के कैमोह निवासी नवीद अहमद भट उर्फ फुरकान और वानपोरा कैमोह निवासी अकीब यासीन भट के तौर पर हुई है. यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा क्षेत्र के संगम में हुई थी.
डीजीपी ने बताया नवीद अहमद भट 2018 में लश्करे तैयबा में शामिल हुआ था और कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था.

19 फरवरी को तीन आतंकी ढेर

19 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए थे . मारे गए आतंकवादियों में संगठन का एक स्वयंभू कमांडर भी शामिल था. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान जहांगीर अहमद वानी, राजा उमर मकबूल और सदात अहमद के रूप में हुयी है. वानी ने हम्माद के मारे जाने के बाद क्षेत्र में संगठन की कमान संभाली थी. उन्होंने बताया था कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल, एक पिस्तौल और दो हथगोले सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

(इनपुट: ANI और भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Mar 2020,11:26 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT