advertisement
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकवादियों ने शनिवार (18 मई) को दो हमले किए, जिसमें शोपियां जिले में एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी और अनंतनाग जिले में एक पर्यटक जोड़े को घायल कर दिया. ये दोनों हमले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार समाप्त होने के दिन हुए हैं. बताया जा रहा है कि घायल कपल जयपुर के निवासी हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरे बीजेपी के एक पूर्व सरपंच थे, जिन्होंने चोटों के कारण दम तोड़ दिया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग में पहले हमले में जयपुर के दंपत्ति को निशाना बनाया गया. पुलिस ने एक बयान में कहा, "आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर निवासी महिला फरहा और पत्नी तबरेज पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.”
वहीं, एक अन्य पोस्ट में कश्मीर जोन पुलिस ने कहा, "शोपियां के हीरपोरा में आतंकियों ने ऐजाज अहमद नाम के शख्स पर फायरिंग की. घायलों को निकाला गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई."
हालांकि, अस्पताल के सूत्रों ने द इंडियन एक्सप्रेस को पुष्टि की कि अहमद को "छह गोली" लगी थी और उनकी मृत्यु हो गई.
ANI से बात करते हुए ऐजाज अहमद शेख के रिश्तेदार इरफान अहमद शेख ने कहा, "रात करीब 10 बजे हमने गोली चलने की आवाज सुनी लेकिन हमें नहीं पता था कि यह कौन था और आवाज कहां से आई. 10-15 मिनट बाद उसकी मां ने बताया कि उसके बेटे को किसी ने गोली मार दी है. हमें नहीं पता कि गोली चलाने वाला कहां से आया और कहां गया.10-15 मिनट के बाद, पुलिस और सेना यहां आई और हम उसे (एजाज अहमद शेख) अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हमले की निंदा की, साथ ही केंद्र सरकार की भी आलोचना की.
एक 'X' पोस्ट में मुफ्ती ने कहा, "हालांकि हम आज पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप दो पर्यटक घायल हो गए और इसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ, इन हमलों का समय यह देखते हुए कि दक्षिण चुनाव में बिना किसी कारण के देरी हुई, यह चिंता का कारण है. विशेष रूप से भारत सरकार द्वारा किये जा रहे सामान्य स्थिति के दावों को ध्यान में रखते हुए.”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि "क्रूरता के ऐसे कृत्य जम्मू-कश्मीर में लंबी शांति प्राप्त करने में गंभीर बाधा बने हुए हैं."
उमर अब्दुल्ला ने लिखा, "दक्षिण कश्मीर में पर्यटकों और बीजेपी के एक राजनीतिक कार्यकर्ता के खिलाफ दोहरे आतंकवादी हमलों के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं स्पष्ट रूप से इन घातक हमलों की निंदा करता हूं. ऐजाज अहमद के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे. मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि राजस्थान के जयपुर के तबरेज और फराह पूरी तरह से ठीक हो जाएं."
बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा, "चुनाव के दौरान लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है. सुरक्षा बलों ने अब तक कई पाकिस्तानी घुसपैठियों और उनके समर्थकों को मार गिराया है लेकिन जब इस तरह की घटना होती है तो बहुत दुख होता है, जो राजनीतिक दल पाकिस्तान और अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की बात करते हैं, वे भी इसके लिए कुछ हद तक जिम्मेदार हैं."
कश्मीर में बीजेपी मीडिया विभाग के प्रभारी साजिद यूसुफ शाह ने कहा, “हम आज हीरपोरा में आतंकवादियों द्वारा पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. अहमद जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के एक बहादुर सिपाही थे. बीजेपी उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.”
जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों में से, जम्मू क्षेत्र की दो सीटों पर पहले दो चरणों (उधमपुर, 19 अप्रैल; जम्मू, 26 अप्रैल) में मतदान हुआ, जबकि कश्मीर घाटी, श्रीनगर में चौथे दौर (13 मई) में मतदान हुआ और बारामूला और अनंतनाग-राजौरी में क्रमशः पांचवें और छठे चरण में मतदान होगा.
फरवरी में एक अन्य हमले में, अमृतसर के दो लोगों को श्रीनगर के शलाकादल इलाके में गोली मार दी गई थी. उनमें से एक ने दम तोड़ दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)