COVID-19: इटली में आज 651 लोगों की मौत, अब तक 5,476 जानें गईं

पीएम मोदी के आह्वान पर देश में ‘जनता कर्फ्यू’

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं
i
भारत में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं
(फोटो: PTI)

advertisement

  • देशभर में आज रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’
  • कोरोनावायरस के खतरे के बीच पीएम मोदी ने किया था ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान
  • महाराष्ट्र में एक और कोरोनावायरस संक्रमित की मौत, 74 कन्फर्म केस
  • भारत में अब तक कोरोनावायरस के 341 कन्फर्म केस
  • पंजाब में सीएम ने दिए कम्प्लीट लॉकडाउन के आदेश

24 घंटे में अमेरिका में 100 से ज्यादा कोरोनावायरस मौतें

समाचार एजेंसी एएफपी ने जॉन्स हॉपकिन्स ट्रैकर के हवाले से रिपोर्ट दी है कि 24 घंटे में अमेरिका में 100 से ज्यादा कोरोनावायरस मौतें हो गई है.

31 मार्च तक आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की सभी बस सेवाएं बंद

पुणे में 31 मार्च तक जारी रहेगा कर्फ्यू

पुणे पुलिस ने बताया कि पुणे में 31 मार्च तक कर्फ्यू जारी रहेगा. इस दौरान शहर में आपातकालीन सेवाओं और जरूरी वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. उल्लंघन करने वालों को आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा.

UP में लॉकडाउन होने वाले जिलों में पीलीभीत का नाम भी जोड़ा गया

पीलीभीत को भी उन जिलों की लिस्ट में जोड़ा गया है, जहां 23-25 मार्च से तालाबंदी लागू है. पीलीभीत के अलावा ये 15 जिले हैं- आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर और सहारनपुर

1 मार्च से विदेश से लौटे दिल्ली में रहने वाले 35000 व्यक्ति और उनके संपर्क में आने वालों के लिए सख्त निर्देश

दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि 1 मार्च से विदेश से लौटे दिल्ली में रहने वाले 35000 व्यक्ति और उनके संपर्क में आने वाले लोग 14-दिवसीय होम क्वॉरेंटीन के निर्देशों का पालन करेंगे. कोई भी व्यक्ति जो दिशा-निर्देश का उल्लंघन करेगा, उस पर जेल की सजा या जुर्माना या दोनों के साथ मुकदमा चलाया जाएगा और दंडित किया जाएगा.

बिहार में अब तक 2 पॉजिटिव मामले

बिहार के मुख्य सचिव, हेल्थ, संजय कुमार ने बताया, "बिहार में अब तक COVID19 के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, दोनों पटना से हैं. इसमें से एक की मौत गुर्दे फेल होने की वजह से हुई. दूसरे पॉजिटिव मामले के परिवार के सदस्यों में से एक ने इटली की यात्रा की थी. परिवार के सदस्य क्वॉरेन्टीन में थे और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे. हम इनके संपर्कों का पता लगा रहे हैं."

फ्रांस में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 674

समाचार एजेंसी एएफपी ने आधिकारिक हवाले से बताया है कि फ्रांस में कोरोनावायरस से हुई मौतें 112 से बढ़कर 674 हो गई हैं.

आंध्र प्रदेश में एक और पॉजिटिव केस, राज्य में कुल 6 मामले

आंध्र प्रदेश में एक और व्यक्ति में कोरोनावायरस टेस्ट पोसिटिव पाया गया है. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या को 6 हो गई है. 6वां मामला एक 49 वर्षीय महिला का है और ये महिला एक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में रही थीं. फिलहाल महिला विशाखापत्तनम के एक अस्पताल में भर्ती है.

UP में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की लिस्ट

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल क्वॉरन्टीन में गईं, अमेरिका के सीनेटर भी संक्रमित

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी खुद को क्वॉरन्टीन कर लिया है. मर्केल वायरस से संक्रमित एक डॉक्टर से मिली थीं, जिसके बाद उन्होंने सेल्फ क्वॉरन्टीन कर लिया.

वहीं अमेरिका के सीनेटर पॉल रैंड भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. रैंड का टेस्ट पॉजिटिव आया है.

इटली में मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,476 हुआ

वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली में मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. रविवार को भी 651 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक 5,476 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को 5,560 नए केस आए और अबतक 59,138 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

झारखंड में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने भी प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन में रखने की घोषणा की है. इस दौरान राशन दुकान, बैंक, पेट्रोल पंप, दवा दुकान खुली रहेगी. हालांकि टैक्सी, ऑटो, रिक्शा समेत सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे.

सोमवार को खत्म हो सकता है बजट सत्र

संसद का बजट सत्र सोमवार 23 मार्च को खत्म हो सकता है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों सदनों में फाइनेंस बिल को पास करने के साथ ही मौजूदा सत्र को समाप्त किया जा सकता है.

दिल्लीः CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन अस्थायी तौर पर रोका

CAA-NRC के खिलाफ दिल्ली के वेस्ट निजामुद्दीन में चल रहे प्रदर्शन को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वो सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे.

ग्रेटर नोएडा में 2 पॉजिटिव केस सामने आए

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मां और उसका बेटा कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है.

गोवा में 3 दिन के लिए बढ़ा जनता कर्फ्यू

गोवा सरकार ने जनता कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया है. अभी ये कर्फ्यू 3 और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है.

बिहार में भी लॉकडाउन का ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. हालांकि जरूरत की सेवाओं पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी

तेलंगाना में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया है. राज्य में सुरक्षा के लिहाज से एपिडैमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत ये फैसला लिया गया है.

दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन, घरेलू उड़ानों पर भी रोक

दिल्ली सरकार ने 23 मार्च से 31 मार्च तक दिल्ली में बंदी का ऐलान किया है. इस दौरान दिल्ली आने वाली घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही दिल्ली में आने वाली किसी भी सार्वजनिक वाहन को भी एंट्री नहीं दी जाएगी. DTC की सिर्फ 25 फीसदी बसें चलेंगी, जो जरूरी सेवाओं में लगे लोगों की मदद के लिए होंगी.

PM मोदी ने लोगों का जताया आभार

पुलिसकर्मियों ने भी दिया डॉक्टरों को धन्यवाद

तेंलगाना के महबूबनगर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बी ताली बजाकर डॉक्टरों को शुक्रिया कहा.

नोएडा में भी लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर बजाई ताली

राजनाथ सिंह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सम्मान में बजाई थाली और ताली

लखनऊ मेट्रो भी स्थगित

लखनऊ मेट्रो की सेवाएं भी 31 मार्च तक स्थगित की गईं

योगी आदित्यनाथ ने घंटी बजाकर दिया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में घंटी बजाकर डॉक्टरों और अन्य सेवाओं में लगे लोगों को धन्यवाद दिया

नितिन गडकरी ने भी किया डॉक्टरों का शुक्रिया

केंद्रीय मंत्री नतिन गडकरी ने अभी अपने परिवार के साथ मिलकर बजाई ताली

पंजाब में भी लोगों ने घरों से निकलकर बजाई तालियां

दिल्ली-नोएडा में भी लोग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रिया

मुंबई में भी कोरोनावायरस से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को लोगों ने कहा शुक्रिया

देशभर में स्वास्थ्य कर्मियों के नाम लोगों ने बजानी शुरू की ताली और थाली

उत्तराखंड के देहारदून में लोगों ने अपनी बालकनी में आकर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बजाई थालियां और तालियां.

हर दिन 10 हजार COVID-19 टेस्ट करने की क्षमताः ICMR

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक बलराम भार्गव क प्रेस कॉन्फ्रेंस-

  • देश भर में हर दिन 10 हजार टेस्ट करने की क्षमता है.
  • अभी तक देशभर में 15-17 हजार के बीच कोरोनावायरस टेस्ट हो चुके हैं. 60 प्राइवेट लैब ने कोरोनावायरस टेस्ट के लिए रजिस्टर करवाया है.
  • हरियाणा के झज्जर में AIIMS की 800 बेड वाली बिल्डिंग में सिर्फ COVID-19 मरीजों का इलाज होगा

दिल्ली में भी 31 मार्च तक धारा 144 लागू

दिल्ली सरकार ने राजधानी में आज रात 9 बजे के बाद से 31 मार्च की आधी रात तक धारा 144 लागू कर दी है.

मारुति सुजुकी ने प्रोडक्शन स्थगित किया

मारुति सुजुकी ने गुरुग्राम और मानेसर के अपने प्रोडक्शन प्लांट में सभी तरह का काम फिलहाल स्थगित कर दिया है.

यूपी में सोमवार सुबह तक कर्फ्यू बढाने की अपीलः CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता कर्फ्यू को सोमवार सुबह तक बढ़ाने की अपील की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात में कोविड-19 के कारण पहली मौत

गुजरात में 69 साल के एक पुरुष की मौत हुई है. वो कोरोना से संक्रमित थे और सूरत के एक अस्पताल में थे.

पंजाब में 7 और लोग संक्रमित

पंजाब में 7 और लोग कोरोनावायjस प\जिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

ईरान में वायरस का कहर जारी, अब तक 1,685 जानें गईं

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक रविवार को ईरान में 129 और जानें चली गई हैं. इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,685 हो गई है.

पूरे महाराष्ट्र में धारा 144 लागू, विदेशी उड़ानों को उतरने की इजाजत नहीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में धारा 144 लगाने का फ़ैसला किया है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य की रोड ट्रांसपोर्ट की बसें रात 12 बजे से बंद कर दी जाएंगी. उद्धव ठाकरे ने कहा है जो लोग इमरजेंसी सर्विसेज़ के लिए काम कर रहे हैं, ऐसे लोग बेस्ट की बसों में आई-कार्ड दिखाकर अपने स्थानों पर पहुँच सकेंगे. बाकी दूसरे किसी भी लोगों को इन बसों में सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सरकारी कार्यालयों में अब केवल पाँच फ़ीसदी ही कर्मचारी काम करेंगे. इससे पहले 25 फ़ीसदी स्टाफ़ में रखने के बाद मुख्यमंत्री ने की थी. अब उस फ़ैसले को सरकार ने बदल दिया है सभी को वर्क फ़्रॉम होम करने की गुज़ारिश की गई है.

सीएम ने साथ ही कहा है कि 31 मार्च तक अगर चीज़ें कंट्रोल में आयी तो ठीक है नहीं तो इस lockdown को बढ़ाने की आवश्यकता अगर पड़ी तो बढ़ाया भी जा सकता है.

कोरोनावायरस से प्रभावित 75 जिलों में लॉकडाउन

कोलकाता के सियालहद रेलवे स्टेशन से तस्वीरें

पंजाब में कोरोनावायरस के 7 और कन्फर्म केस

पंजाब में कोरोनावायरस के 7 और कन्फर्म केस सामने आए हैं. राज्य में अब तक ऐसे केस की संख्या 21 हो गई है.

लॉकडाउन को लेकर ये बोले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बीएस सिद्धू ने कहा, ''राज्य में 14 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में लॉकडाउन के दौरान सभी जरूरी चीजों की नियमित आपूर्ति की जाएगी. मैं सभी नागरिकों से इस वायरस से लड़ने के लिए सरकार की सलाह का पालन करने की अपील करता हूं.''

बिहार में कोरोनावायरस को लेकर ये बोले मुख्य सचिव

बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया, ''ICMR ने सूचना दी है कि (कोरोनावायरस के) दो पॉजिटिव मामले मिले हैं. उनके से एक की मौत कल सुबह ही हो गई थी, वो मुंगेर का रहने वाला था. उसके सैंपल का रिजल्ट अब आया है. दूसरी महिला अभी एम्स में भर्ती है.''

कोरोनावायरस के खतरे के बीच भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेन रद्द कीं

कोरोनावायरस के खतरे के बीच भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी हैं. रेलवे ने बताया है कि न्यूनतम उपनगरीय सेवाएं और कोलकाता मेट्रो 22 मार्च की आधी रात तक चलेंगी. इसके बाद 31 मार्च तक सेवाएं रोक दी जाएंगी.

'जनता कर्फ्यू' के दौरान मुंबई की सड़कें सुनसान

बिहार में एक कोरोनावायरस संक्रमित की मौत

बिहार में किडनी फेल होने की वजह से एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. यह व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित था.

भारत में अब तक कोरोनावायरस के 341 कन्फर्म केस

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस के 341 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

'जनता कर्फ्यू' के दौरान दिल्ली के चहल-पहल वाले इलाके जामा मस्जिद और दरियागंज में सन्नाटा

पंजाब में कम्प्लीट लॉकडाउन के आदेश

कोरोनावायरस के खतरे के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कम्प्लीट लॉकडाउन के आदेश दिए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत, भारत में अब तक कुल 5 मौत

महाराष्ट्र में बीती रात एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गई. इस मरीज को हाई ब्लड प्रेशर सहित कई और भी परेशानियां थीं.

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 10 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 74 हो गई है.

जम्मू-कश्मीर: 'जनता कर्फ्यू' के दौरान श्रीनगर में सड़कों पर सन्नाटा

(फोटो: ANI)

भारत में COVID-19 के कन्फर्म केस की संख्या बढ़कर 324 हुई

'जनता कर्फ्यू' को लेकर नड्डा की अपील

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''आज हमें एकजुट होकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है. 'जनता कर्फ्यू', जनता के द्वारा, जनता के स्वास्थ्य के लिए अहम कदम है. मेरा आप सभी से अनुरोध है, जनता कर्फ्यू के संदर्भ में प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बातों का अक्षरश: पालन करें.''

दिल्ली: वाहन चालकों को फूल देकर उनसे घर पर रहने की अपील करते पुलिसकर्मी

बिना किसी वजह के बाहर निकलने वाले लोगों पर बेंगलुरु में होगा केस

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने कहा है कि 'जनता कर्फ्यू' के दौरान जो लोग बिना किसी वजह के बाहर निकलेंगे और समूह में जुटेंगे, उनके खिलाफ केस दर्ज होगा.

मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा सीमित

महाराष्ट्र: आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नजर आई. यहां तैनात हेड कॉन्स्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगे.

(फोटो: ANI)

'जनता कर्फ्यू' के दौरान कोलकाता में खाली सड़कें, दुकानों पर लटके ताले और खाली जाती बसें

'जनता कर्फ्यू': दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन का नजारा

आज रात 9 बजे तक देश में 'जनता कर्फ्यू', हैदराबाद के हिमायत नगर से तस्वीरें

वाराणसी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान खाली सड़कें

'जनता कर्फ्यू' के बीच आज दिल्ली मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी

(फोटो: ANI)

प्रयागराज से 'जनता कर्फ्यू' की तस्वीरें

'जनता कर्फ्यू' की ताजा तस्वीरें

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों में बीच देश में जनता कर्फ्यू जारी. ICMR के मुताबिक, देश में अब तक कोरोनावायरस के 315 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

भारत में 'जनता कर्फ्यू' शुरू

भारत में 22 मार्च के लिए 'जनता कर्फ्यू' शुरू हो चुका है. यह सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहेगा.

यूपी में आज मेट्रो ट्रेन, रोडवेज बसें और सिटी बसें बंद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों से रविवार को घर के अंदर रहने की अपील की. मुख्यमंत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "मेट्रो ट्रेनें, रोडवेज बसें और सिटी बसें रविवार को नहीं चलेंगी."

ऑटो और टैक्सी दिल्ली की सड़कों से दूर रहेंगे

दिल्ली में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रविवार को 50 फीसदी बसें सड़कों पर चलेंगी, यह देखते हुए कि कुछ लोगों को आपातकाल के कारण यात्रा करनी पड़ सकती है. हालांकि, ऑटो और टैक्सी राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों से दूर रहेंगे क्योंकि दिल्ली ऑटोरिक्शा संघ, दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन, दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन और दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सहित कई यूनियन ने 'जनता कर्फ्यू’ में शामिल होने का फैसला किया है.

जनता कर्फ्यू : ओला, उबर देंगी 'सीमित सेवा'

ऑनलाइन टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला और उबर रविवार को जनता कर्फ्यू की अवधि में अनिवार्य यात्राओं के लिए सीमित सेवा ही चालू रखेंगी. ओला के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को ध्यान में रखते हुए हम देशभर में अपने ग्राहकों को सवेरे सात से नौ के बीच गैर-जरूरी यात्रा नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस अवधि के दौरान आपातकालीन और अनिवार्य यात्राओं के लिए सीमित सेवा उपलब्ध रहेगी.’’

उबर ने भी कहा है कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार उसकी लोगों से रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील है. हालांकि अनिवार्य जरूरतों से जुड़ी यात्राओं के लिए कंपनी अपनी सेवा देगी.

नायडू की लोगों से ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने की अपील

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को लोगों से अनुरोध किया कि वे कोरोनावायरस के प्रसार पर प्रभावी रोक के लिए रविवार को ‘जनता कर्फ्यू के दौरान घरों में रहें.

नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान का उल्लेख करते हुए कहा कि चूंकि वायरस शारीरिक संपर्क के माध्यम से फैलता है, इसलिए इसके प्रसार को रोकने के लिए एक निश्चित अवधि के दौरान सामाजिक मेल जोल से दूर रहना एक प्रभावी उपाय है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Mar 2020,06:57 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT