advertisement
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति आज से एक बार हरियाणा में आंदोलन शुरू कर रही है. इसके तहत वो प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी. समिति का नेतृत्व यशपाल मलिक कर रहे हैं.
धरना प्रदर्शन में गुरूग्राम, मेवात और पंचकूला को शामिल नहीं किया गया है. पिछले साल भी समिति ने हरियाणा में आंदोलन किया था, जिसमें बड़े पैमाने पर आगजनी और तोड़ फोड़ हुई थी.
पिछले साल जाट आंदोलन के कारण फजीहत झेल चुकी खट्टर सरकार इस बार अतिरिक्त सावधानी बरत रही है. प्रदेश भर में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है.
पुलिस प्रशासन के अलावा 7,000 होमागार्ड्स भी मैदान में है. साथ ही केंद्र ने अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मौजूद कराया है. हरियाणा सरकार ने केंद्र से पैरा मिलिट्री फोर्स की 55 कंपनियों की मांग की थी. इनमें से 37 कंपनियां आ चुकी हैं. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ चीजें लिखने के खिलाफ लोगों को चेतावनी दी है.
पिछले साल जाट आंदोलन में प्रदर्शनकारियों से हुई झड़प में 30 लोगों की भी मौत हो गई थी. साथ ही अरबों रुपये की संपत्ति का नुकसान भी हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)