Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जाट आंदोलन: निपटने की तैयारी में तेजी,मेट्रो पर लगाम,धारा 144 लागू

जाट आंदोलन: निपटने की तैयारी में तेजी,मेट्रो पर लगाम,धारा 144 लागू

जाट आंदोलन के तहत प्रदर्शनकारी संसद और उसके आसपास की सड़कों पर चक्काजाम करेंगे

द क्विंट
भारत
Updated:
जाट आंदोलन फिर से शुरू हो सकता है. (फोटो: PTI)
i
जाट आंदोलन फिर से शुरू हो सकता है. (फोटो: PTI)
null

advertisement

जाट समुदाय के लोगों को नौकरियों में आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलनरत जाट आरक्षण संघर्ष समिति 20 मार्च को संसद का घेराव करने के साथ दिल्ली के प्रवेश मार्गों से जुडे राजमार्गों पर चक्काजाम करेगी. इससे निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है. वहीं पेट्रोल पंपों को तेल देने में भी हिदायतें जारी की गई हैं. इसके अलावा हरियाणा और दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है.

मेट्रो पर लगाम

डीएमआरसी ने जाट आरक्षण आंदोलन के चलते 20 मार्च को नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में मेट्रो सेवाएं नहीं देने का फैसला किया है. डीएमआरसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर रविवार रात 11:30 बजे से मेट्रो का परिचालन सिर्फ दिल्ली शहर तक सीमित रहेगा.

वहीं, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक और राजीव चौक सहित मध्य दिल्ली केे 12 स्टेशन रविवार रात 8 बजे से अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे.

इस अंतरिम व्यवस्था के तहत यलो लाइन पर गुडगांव, ब्लू लाइन पर नोएडा, गाजियाबाद और वॉयलेट लाइन पर फरीदाबाद से मेट्रो परिचालन बंद रहेगा.

इस दौरान मध्य दिल्ली के 12 स्टेशन राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोककल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आरके आश्रम मार्ग, प्रगति मैदान, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम बंद रहेंगे. हालांकि, इन स्टेशनों से इंटरचेंज सुविधा बहाल रहेगी. अधिकारी ने बताया कि घेराव के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस की हरी झंडी मिलने पर ही मेट्रो की सामान्य सेवा बहाल हो सकेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Mar 2017,07:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT