हरियाणा के जाट युवाओं का BJP से हुआ मोहभंग

जमीनी स्तर पर काम कर रहे जाट युवा प्रतिनिधियों ने अपने बयानों से जाटों का ताजा रुख साफ कर दिया है

प्रशांत चाहल
भारत
Updated:
बीजेपी से जाट समुदाय के मोहभंग के संकेत मिल रहे हैं. (फोटो: प्रशांत चहल)
i
बीजेपी से जाट समुदाय के मोहभंग के संकेत मिल रहे हैं. (फोटो: प्रशांत चहल)
null

advertisement

गुजरात के पटेल आरक्षण आंदोलन जैसी ही डिमांड लेकर हरियाणा का जाट आंदोलन शुरू हुआ था. आंदोलन की शुरुआत में ही यह ऐलान किया गया था कि सरकार या तो जाटों को आरक्षण दे या फिर बाकी सभी पिछड़ी जातियों का आरक्षण रद्द करे.

इसी डिमांड के साथ जाट आंदोलन दस दिनों तक चला, जिनमें आखिर के 3-4 दिन बेहद तनावपूर्ण रहे. लेकिन हरियाणा में जमीनी स्तर पर काम कर रहे जाट युवा प्रतिनिधियों ने अब अपनी डिमांड और आंदोलन के नारों में थोड़ा बदलाव किया है.

उनका कहना है कि जाट हमेशा से ‘मनुवादी समुदायों’ के समर्थक रहे, पर उन्होंने जाटों के साथ विश्वासघात किया. इसलिए वे अब खेतीहर बिरादरियों को एकजुट करने का काम करेंगे. साथ ही दलितों और मुसलमानों को अपने साथ एक मंच पर लाकर भाईचारा कायम करेंगे. इस बदलाव को जाटों के रुख में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.

इस मामले में हरियाणा की खाप पंचायतें भी जल्द कोई अहम फैसला कर सकती हैं. देखिए यह वीडियो.

जाट नेता कहते हैं, ‘1991 में जाटों को पिछड़ा वर्ग का आरक्षण दिया गया था, लेकिन 1994 में हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल ने इस आरक्षण पर रोक लगा दी. तभी से हरियाणा का जाट समुदाय आरक्षण की मांग कर रहा है. हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत नौ राज्यों में पहले से ही जाटों को आरक्षण प्राप्त है. ऐसे में इस मांग को एक नई मांग कहना गलत है. वो भी तब, जबकि जाट किसानों के हालात पहले से बहुत खराब हो गए हैं.’

गौरतलब है कि हरियाणा में हुआ जाटों का हालिया आरक्षण आंदोलन पुराने और जमे हुए जाट नेताओं ने ही शुरू किया था, लेकिन आंदोलन शुरू होने के 4 दिन बाद ही उन नेताओं को पीछे कर दिया गया और हरियाणा के अलग-अलग जिलों से नए और युवा चेहरे इस आंदोलन की कमान संभालने के लिए आगे आए.

इन्हीं में से एक जाट प्रतिनिधि मनोज दुहन बताते हैं कि आंदोलन में प्रदर्शनकारी लड़कों और परिवारों से एक खास किस्म के अनुशासन को फॉलो करने के लिए कहा गया था. उन्हें सख्त हिदायत दी गई थी कि चोरी, लूटपाट और बदतमीजी की कोई वारदात नहीं होने दें, ताकि कौम का नाम खराब नहीं हो. लेकिन 18 तारीख के बाद रोहतक में छात्रों की पिटाई से शुरू हुई हिंसा ने आंदोलन का रुख बदल दिया.

जाटों को जमींदार कहना गलत है. कुरूक्षेत्र में 60 परसेंट जमीनें सैनी समुदाय के पास हैं. रेवाड़ी जिले में 80 परसेंट जमीन यादवों के पास है. हिसार में जाटों से ज्यादा जमीनें प्रजापतियों के पास हैं. ऐसे में इस समुदायों को आरक्षण देना और हमें इससे वंचित रखना हमारे साथ पक्षपात करने जैसा है.
<b>देव लोहान, जाट प्रतिनिधि</b>

हरियाणा के जाटों को ऐसा लगता है कि उनको गहरी राजनीतिक साजिश के तहत अब तक ओबीसी कोटे के दूर रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2016,02:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT