Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा हमले के 2 गुनहगारों को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में किया ढेर

पुलवामा हमले के 2 गुनहगारों को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में किया ढेर

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला हुआ था. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटोः रॉयटर्स)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 18 जून को आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सुरक्षाबल के एक जवान शहीद हो गए. इस एनकाउंटर में दो आतंकी भी मारे गए हैं. इन आतंकियों की पहचान सज्जाद मकबूल भट और तौसीफ के तौर पर हुई है. ये दोनों आतंकी 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए हमले में संलिप्त थे. भट उर्फ अफजल गुरू की ही कार का इस्तेमाल पुलवामा हमले में किया गया था.


सुरक्षाबलों को अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्होंने 18 जून को इस इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक संबंधित अधिकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी और एनकाउंटर शुरू हो गया. अधिकारी ने बताया कि इस एनकाउंटर में घायल हुए एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

इससे पहले 17 जून को अचबल इलाके में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए थे, जबकि एक अन्य अधिकारी और दो सैनिक घायल हो गए थे. इस दौरान एक आतंकी भी मारा गया था.

आतंकियों ने 17 जून को पुलवामा जिले में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगे एक वाहन के जरिए सेना के एक पेट्रोल पंप को भी निशाना बनाया था. धमाके में 9 जवान और 2 आम नागरिक घायल हो गए थे. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी देखें: ‘पत्थरबाजों’ के बीच रैप के जरिए अपनी आवाज उठाता कश्मीर का गली बॉय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jun 2019,12:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT