advertisement
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे और कारोबारी जय शाह ने 'द वायर' के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि केस दायर कर दिया है. अहमदाबाद की एक अदालत में 'द वायर' की पत्रकार, संपादक और मालिक पर ये केस किया गया. इस मामले में 11 अक्तूबर को सुनवाई होगी.
आज दिन भर इस मामले पर सियासी बयानों का सिलसिला जारी रहा. विपक्ष ने जहां सीबीआई या एनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट से जांच कराने की मांग की वहीं बीजेपी ने लेख को झूठा और बकवास करार दिया.
राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात के दौरे पर हैं. ऐसे में राहुल ने इस मामले पर सियासी फायदा उठाने की जमकर कोशिश की. उन्होंने कहा, "ये अजीब दुनिया है. 2014 में कंपनी कुछ भी नहीं थी. 2014 में मोदीजी सत्ता में आए, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे कैंपेन लॉन्च किए. फिर नोटबंदी और जीएसटी लागू कर दिया. इसने छोटे कारोबारियों और किसानों को बर्बाद कर दिया. लेकिन इस आग से एक कंपनी अछूती रही. ये कंपनी 2014 में कुछ नहीं थी और कुछ ही महीनों में 50 हजार से 80 करोड़ की बन गई."
राहुल ने ट्वीट के जरिए भी पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा.
आम आदमी पार्टी, गुजरात चुनाव में बड़े स्तर पर ताल ठोकने में दिलचस्पी पहले ही दिखा चुकी है. ऐसे में पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने इस मामले पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "2004 में एक कंपनी बनती है और वो सालों-साल कागजों में चलती रहती है"
आपको बता दें, ‘द वायर’ नाम की वेबसाइट ने 8 अक्तूबर को एक लेख प्रकाशित किया था जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे और बिजनेसमैन जय शाह पर आरोप लगाए गए थे. इसी को लेकर अब जय शाह ने 100 करोड़ के मानहानि का मामला दायर किया है. अब 11 अक्तूबर को मामले की पहली सुनवाई होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)