advertisement
मॉब लिंचिंग के दोषियों का फूल-माला और मिठाई से सम्मान करने वाले केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने सशर्त माफी मांग ली है. झारखंड के रामगढ़ लिंचिंग मामले में जमानत पर रिहा हुए दोषियों का स्वागत करने पर उनकी भारी आलोचना हो रही थी. सोशल मीडिया पर कई तरह के कैंपेन भी चलाए जा रहे थे. अब जयंत सिन्हा ने 'गोलमोल' माफी मांगते हुए कहा है,
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. दोषियों को सजा मिलेगी और निर्दोष बरी होंगे.
इससे पहले जयंत सिन्हा से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र का दर्जा वापस लेने का ऑनलाइन कैंपेन चल रहा है. राहुल गांधी ने इस कैंपेन का समर्थन करने की अपील की है. गांधी ने इस ऑनलाइन याचिका का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया,‘‘अगर आप एक निर्दोष व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के दोषियों को बहुत पढ़े-लिखे सांसद और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा माला पहनाने और सम्मान देने से दुखी हैं तो तो इस लिंक पर क्लिक करें और इस याचिका का समर्थन करें.'' कांग्रेस ने इस मामले में जयंत सिन्हा के इस्तीफे की भी मांग की है.
पिछले साल 29 जून को झारखंड के रामगढ़ में गोमांस ले जाने के आरोप में भीड़ की पिटाई से अलीमुद्दीन अंसारी नाम के शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में रामगढ़ की फास्ट ट्रैक अदालत ने इसी साल 21 मार्च को 12 आरोपियों में से 11 को आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. इनमें से 9 आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी को अब 'लिंच पुजारी' कहा जा रहा: कपिल सिब्बल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)