advertisement
जेईई मेन्स (JEE-MAINS) परीक्षा में धांधली के आरोप में सीबीआई ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक रूसी नागरिक को हिरासत में लिया है. सीबीआई (CBI) ने बताया कि 2021 की प्रवेश परीक्षा के दौरान धांधली की शिकायत मिली है. मिखाइल शार्गिन नाम के रूसी नागरिक पर परीक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले सॉफ्टवेयर को हैक करने का शक है.
इस साल जनवरी में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़े ऑनलाइन परीक्षा हैकिंग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया था जो कथित तौर पर देश भर में जीमैट और जेईई प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों को नकल करने में मदद कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने रूसी हैकर्स की मदद ली थी, जिसने परीक्षा केंद्रों पर दूर से ही कम्प्यूटर हैक करने के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया था. सॉफ्टवेयर को इस तरह से डेवलप किया गया था कि वहां मौजूद लोगों को (प्रॉक्टर्स) इसका पता नहीं लग सकता.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रूसी हैकर मिखाइल शार्गिन ने टीसीएस सॉफ्टवेयर को हैक कर लिया था, जो जेईई मेन्स परीक्षा का प्लेटफॉर्म था, ताकि परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के कम्प्यूटर टर्मिनलों को नियंत्रित करने के लिए रिमोट कनेक्टिविटी दी जा सके.
पिछले साल एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें कहा गया था कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एफिनिटी एजुकेशन नाम के एक निजी कोचिंग संस्थान के कर्मचारियों ने उन छात्रों के लिए प्रश्न पत्र हल किया था. इनमें से हर छात्र ने 12-15 लाख रुपए लेने का आरोप लगा था.
हरियाणा के सोनीपत में एक परीक्षा केंद्र के जरिए 'रिमोट एक्सेस' प्रदान किया गया था. इस घोटाले में कथित तौर पर मिखाइल शार्गिन समेत कई विदेशी नागरिक शामिल थे.
मिखाइल शार्गिन को कजाकिस्तान से उतरने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. हवाई अड्डे के अधिकारियों को पता था कि वह पिछले साल सितंबर में हुई परीक्षा में धांधली के लिए वांटेड था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)