advertisement
जेईई मेन्स (JEE-Mains) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि जेईई के इन नतीजों में 17 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं.
सबसे पहले आधाकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
अब "View Result/Scorecard" लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
जेईई मेन तीसरे सत्र की परीक्षा NTA ने 20, 22, 25 और 27 जुलाई को देशभर के 334 शहरों और 828 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 7.09 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. बता दें कि जेईई मेन का आयोजन आईआईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)