advertisement
देश में रोजाना कई क्राइम होते हैं, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें कई सालों तक याद रखा जाता है. मीडिया और लोगों की ताकत से कुछ केस इतने बड़े बन जाते हैं कि वो हमेशा के लिए लोगों के जेहन में बस जाते हैं. ऐसा ही एक केस था मशहूर मॉडल जेसिका लाल मर्डर केस, जिसने सियासी हस्तियों से लेकर फिल्मी दुनिया तक को हिलाकर रख दिया था. अब इस मर्डर केस के मुख्य दोषी मनु शर्मा को 14 साल सजा काटने के बाद रिहा कर दिया गया है. ऐसे में हम आपको इस केस की पूरी कहानी बताते हैं.
इस मर्डर केस की कहानी शुरू हुई दिल्ली के एक रेस्टोरेंट से, जहां मनु शर्मा और जेसिका लाल दोनों मौजूद थे. 29 अप्रैल 1999 की रात रेस्टोरेंट में मनु शर्मा ने जेसिका लाल की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने शराब परोसने से इनकार कर दिया था. मनु शर्मा कोई आम आदमी नहीं था, बल्कि हरियाणा के बड़े नेता विनोद शर्मा का बेटा था. इसलिए ये केस पहले से ही हाई प्रोफाइल था.
मनु शर्मा जेसिका की हत्या कर फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की. दिल्ली पुलिस ने मनु शर्मा की कार को यूपी के नोएडा से बरामद किया. जिसके बाद आखिरकार मनु शर्मा ने 6 मई 1999 को चंडीगढ़ की एक अदालत में सरेंडर कर दिया. मुख्य आरोपी के सरेंडर के बाद 10 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनमें से भी कुछ लोग राजनीतिक घरानों से ताल्लुक रखते थे.
इसके बाद 3 अगस्त 1999 को सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की. जिसके बाद मामला सेशन कोर्ट पहुंचा और एक को छोड़कर बाकी सभी 9 आरोपियों पर आरोप तय हुए. इसके बाद कई तारीख लगीं, गवाहों को पहचान के लिए बुलाया गया, जिनमें से कुछ पलट गए. लेकिन रेस्टोरेंट की मालकिन मालिनी रमानी और उनके पति ने मनु शर्मा की शिनाख्त कर ली. लेकिन 21 फरवरी 2006 को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मनु शर्मा समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया.
अब जब आरोपियों को रिहा कर दिया गया तो जेसिका के परिवार ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने इस केस को और तेजी के साथ उठाया और मामला मीडिया में उछलता चला गया. देखते ही देखते जेसिका लाल मर्डर केस पूरे देश की नजरों में आ गया और लोगों का गुस्सा दिखने लगा. पूरे देशभर से आवाज उठने के बाद केस दोबारा खुला. दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में अपील की और सुनवाई शुरू हुई.
इसके अलावा बाकी दो दोषियों को चार-चार साल की सजा सुनाई गई थी. कोर्ट के इस फैसले से देशभर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सभी ने इस फैसले का स्वागत अपने अंदाज में किया. मनु शर्मा ने इसके बाद साल 2007 और 2008 में सुप्रीम कोर्ट में अर्जियां भी लगाईं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दोनों याचिकाएं खारिज कर दीं. 2010 में सुप्रीम कोर्ट में दायर आखिरी याचिका में भी उसकी सजा को बरकरार रखा गया था.
मनु शर्मा को भले ही उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उसे कई बार फरलो और परोल मिली जिससे वो जेल से बाहर आता रहा. एक फरलो के दौरान ही उसने साल 2015 में शादी भी रचाई. सजा मिलने के बाद शर्मा की शादी टल गई थी. शर्मा को अपने भाई की शादी, अपनी परीक्षाओं के लिए और अपनी दादी के अंतिम संस्कार के लिए भी परोल पर छोड़ा गया था. उसे पिछले 10 सालों में कई बार परोल और फरलो मिली है.
बता दें कि लंबी अवधि की सजा में फरलो दी जाती है, जिसमें एक हफ्ते से लेकर 14 दिन तक दोषी को रिहाई दी जाती है. आमतौर पर ऐसे अपराधियों को फरलो इसलिए दी जाती है, क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक रहे. हालांकि जेल डीआईजी की इजाजत के बिना फरलो नहीं मिलती है. वहीं परोल किसी न किसी कारण की वजह से दी जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)