Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंदौर: प्लेन का इंजन हुआ फेल, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

इंदौर: प्लेन का इंजन हुआ फेल, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

प्लेन में सवार थे 100 लोग, हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही थी फ्लाइट

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो: ट्विटर\@MohamedAmeeth)

advertisement

रविवार दोपहर जेट एयरवेज के एक प्लेन की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. बताया जा रहा है कि प्लेन का इंजन फेल हो गया था. प्लेन में 100 लोग सवार थे. इंजन उस वक्त फेल हुआ जब प्लेन 36 हजार फीट की ऊंचाई पर था. फ्लाइट हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही थी.

हैदराबाद से शमशाबाद एयरपोर्ट से 10 बजकर 50 मिनट पर निकली फ्लाइट 9W 955 की करीब 11 बजकर 36 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

दरअसल पॉयलट को प्लेन के एक इंजन के साथ दिक्कत महसूस हुई जिसके बाद उसने इंदौर स्थित अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की मांग की.

एयरपोर्ट डॉयरेक्टर अर्यमा सान्याल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,’11 बजकर 36 मिनट पर पॉयलेट ने एक इंजन फेल होने की सूचना दी. फ्लाइट में टेक्नीकल दिक्कत थी जिसके बाद स्टैंडर्ड प्रोसीजर के मुताबिक एटीसी इंदौर ने फुल इमरजेंसी की घोषणा कर दी.’

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई. इसके बाद उन्हें एक दूसरी फ्लाइट से चंडीगढ़ भेजा गया.

यह हाल में इमरजेंसी लैंडिंग की दूसरी घटना है. इससे पहले जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. फ्लाइट में लोगों के कान और नाक से खून आने लगा था. बताया गया था कि प्लेन की उड़ान के वक्त क्रू एयर प्रेशर रेगुलेट करना भूल गया था. इसकी वजह से ऊपर हवा में केबिन का प्रेशर मेंटेन नहीं हो पाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT