advertisement
निजी एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज में दो पायलटों को बीच ऑन ड्यूटी झगड़े का मामला सामने आया है. कंपनी ने दोनों पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया है. लंदन से एक जनवरी को मुंबई आ रही फ्लाइट के पुरुष पायलट ने उड़ान के दौरान ही अपनी एक महिला सहकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया था. DGCA ने आरोपी सीनियर पायलट का फ्लाइंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया है.
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक ये घटना सोमवार को उस वक्त हुई जब फ्लाइट ईरान-पाकिस्तान की हवाई सीमा में थी. फ्लाइट में ही दोनों पायलटों का झगड़ा हुआ और मामला मारपीट तक पहंच गया. साथ ही पायलट ने कॉकपिट को दो बार बिना किसी देखरेख के छोड़ दिया. जाहिर तौर पर ये सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है. इसी के आरोप में DGCA ने पायलट का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी और उसे तत्काल ही सुलझा लिया गया था. कंपनी ने ये मामला डीजीसीए को सौंप दिया है और पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)