Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आसमान में लड़ाई ने जेट एयरवेज के दो पायलट की नौकरी खाई

आसमान में लड़ाई ने जेट एयरवेज के दो पायलट की नौकरी खाई

बगैर पायलट के उड़ता रहा विमान, अब जाकर हुई कार्रवाई

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जेट एयरवेज में दो पायलटों के बीच ऑन ड्यूटी झगड़े का मामला सामने आया था.
i
जेट एयरवेज में दो पायलटों के बीच ऑन ड्यूटी झगड़े का मामला सामने आया था.
(फोटो: Reuters)

advertisement

निजी एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज में पिछले दिनों दो पायलटों के बीच ऑन ड्यूटी झगड़े का मामला सामने आया था. अब एयरवेज ने अपने दोनों सीनियर पायलटों को बर्खास्त कर दिया है. इन दोनों ने लंदन-मुंबई उड़ान के दौरान विमान उड़ाते हुए हाथापाई की थी. कॉकपिट में हुई हाथापाई के बाद कुछ समय तक विमान ऑटो मोड में उड़ता रहा था.

दोनों पायलट बर्खास्त

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया, "1 जनवरी, 2018 को लंदन-मुंबई फ्लाइट नंबर 9W119 में उड़ान के दौरान हुई घटनाओं की समीक्षा के बाद जेट एयरवेज ने कॉकपिट के दोनों चालक दल के सदस्यों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है."

इस घटना में पुरुष पायलट ने अपनी महिला कमांडर को कॉकपिट के अंदर थप्पड़ मार दिया था. इस फ्लाइट में 324 यात्री सवार थे, जिसमें दो बच्चे और केबिन क्रू के 14 सदस्य शामिल थे. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चला था हाई वोल्टेज ड्रामा

सूत्रों के मुताबिक, कथित रूप से चांटा मारने के बाद महिला पायलट कॉकपिट से बाहर आ गई थी और दोबारा कॉकपिट में जाने को तैयार नहीं थी. जबकि केबिन क्रू उनसे बार-बार अंदर जाकर अपना काम संभालने का अनुरोध कर रही थी. वहीं, इस दौरान पुरुष पायलट भी कॉकपिट से बाहर निकल आया.

दोनों पायलटों के बीच हाथापाई के दौरान विमान ऑटो पायलट मोड में उड़ता रहा. हालांकि बाद में इस विमान को सफलतापूर्वक मुंबई में उतार लिया गया.

लोकसभा में भी उठा मामला

नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इस संबंध में 4 जनवरी को लोकसभा को सूचित किया था कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) ने इस मामले में पहले ही पुरुष पायलट का फ्लाइंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया था. कंपनी प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में पिछले सप्ताह कहा था कि विमान के क्रू सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई थी जिसे तुरंत शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया था.

ये भी पढ़ें-जब आसमान में पायलट ने जड़ दिया महिला सहकर्मी थप्पड़...

(इनपुटः एजेंसी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jan 2018,10:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT