advertisement
भारतीय एयरलाइन जेट एयरवेज (Jet Airways) को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) दे दिया गया है. यानी एयरलाइन को फिर से अपनी कमर्शियल फ्लाइट्स उड़ाने की अनुमति मिल गयी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने यह जानकारी शुक्रवार, 20 मई को दी.
इससे पहले 6 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एयरवेज एयरलाइन कोलेटर भेज के अपनी सुरक्षा मंजूरी की जानकारी दी थी.
प्रूविंग फ्लाइट्स पूरी करने के बाद एयरलाइन को AOC दिया गया है. अपनी प्रूविंग फ्लाइट्स को पूरा करने के लिए एयरलाइन को कुल पांच लैंडिंग करनी पड़ी. DGCA के अधिकारियों के साथJet Airways ने 15 और 17 मई को सफलतापूर्वक पांच प्रूविंग फ्लाइट्स पूरी की थीं.
एयरलाइन का इरादा इस साल सितंबर तक वाणिज्यिक उड़ानें फिर से शुरू करने का है.
2019 से पहले एयरलाइन का स्वामित्व नरेश गोयल के पास था और उसने अपने पुराने अवतार में 17 अप्रैल, 2019 को अपनी अंतिम उड़ान संचालित की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)