Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेट एयरवेज की दिल्ली-बेंगलुरू सर्विस कल से रद्द, फ्लाइट्स सस्पेंड

जेट एयरवेज की दिल्ली-बेंगलुरू सर्विस कल से रद्द, फ्लाइट्स सस्पेंड

जेट एयरवेज ने अपनी कई फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 ईंधन लागत अधिक होने और रुपये की विनियम दर में गिरावट से जेट एयरवेज को नुकसान हुआ।
i
ईंधन लागत अधिक होने और रुपये की विनियम दर में गिरावट से जेट एयरवेज को नुकसान हुआ।
(फोटो: Reuters)

advertisement

मुश्किल दौर से गुजर रही जेट एयरवेज ने कल से अपनी दिल्ली-बेंगलुरू सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है. इसके अलावा जेट एयरवेज ने अपनी कुछ और फ्लाइट्स को फिलहाल रोकने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद-मुंबई, अहमदाबाद-दिल्ली, मुंबई-बहराइन, बेंगलुरू वडोदरा, वडोदरा-मुंबई, वडोदरा-दिल्ली और भोपाल से मुंबई वाली फ्लाइट्स को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.

पायलटों ने दी थी धमकी

इससे पहले जेट एयरवेज के पायलटों ने कहा है था कि अगर उन्हें वेतन नहीं मिला तो 1 अप्रैल से वो उड़ान नहीं भरेंगे. जेट एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (जेएएमईडब्ल्यूए) ने डीजीसीए को एक लेटर लिखकर कहा, ‘’हमारे लिए अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है. इसकी वजह से विमान इंजीनियरों की मनोवैज्ञानिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा है. यह उनके काम को भी प्रभावित करता है. ऐसे में देश और विदेश में उड़ान भरने वाले जेट एयरवेज के विमानों की सुरक्षा जोखिम में है.’’

लेटर में लिखा गया है, ''जहां वरिष्ठ प्रबंधन कारोबार में समाधान के तौर-तरीके खोज रहे हैं. हम इंजीनियर पिछले 7 महीने से समय से सैलरी ना मिलने से बहुत दबाव में हैं. 3 महीने से तो हमें सैलरी मिली ही नहीं है.

जेट एयरवेज ने 11 साल में लगातार घाटा उठाया और कर्ज का बोझ बढ़कर 7300 करोड़ रुपए तक पहुंच गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे बढ़ने लगी मुश्किलें

साल 2000 में नंबर वन रही जेट एयरवेज का दबदबा इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर जैसी एयरलाइंस के आने से कम होता गया. जेट ने जब मुकाबला करने के लिए किराए कम करने शुरू किए तो उसे नुकसान होने लगा. लेकिन जेट फ्यूल महंगा होना शुरू हुआ तो किराए बढ़ने लगे और लोगों ने महंगे के बजाएय बजट एयरलाइंस को ही पसंद किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Mar 2019,02:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT