झारखंड चुनाव: पहले फेज की वोटिंग खत्म, 63% मतदान

झारखंड में इस बार 5 चरणों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: ANI)
i
null
(फोटो: ANI)

advertisement

  • झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 के पहले फेज की वोटिंग जारी
  • 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों के लिए हो रही है वोटिंग
  • 18,01,356 महिलाओं और 5 थर्ड जेंडर मतदाताओं समेत कुल 37,83,055 वोटर
  • 189 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

पहले फेज में 13 सीटों पर वोटिंग खत्म

झारखंड चुनाव के पहले फेज में 13 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. इन सीटों पर 62.87% मतदान हुआ है. दूसरे फेज के लिए वोटिंग दिसंबर 7 को होगी.

झड़प के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार ने दिखाई गन

झारखंड: कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया के समर्थकों और अपने समर्थकों के बीच झड़प के दौरान गन निकाल ली. त्रिपाठी को कथित तौर पर बीजेपी उम्मीदवार के समर्थकों ने पलामू के कोसियारा गांव स्थित मतदान केंद्र जाने से रोका था.

झारखंड विधानसभा चुनाव, पहला फेज: दोपहर 1 बजे तक 46.83 फीसदी वोटिंग

(फोटो: @ceojharkhand/ट्विटर)

चतरा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके से वोटरों की तस्वीरें

पीएम मोदी ने सभी वोटरों से की मतदान करने की अपील

झारखंड चुनाव: पहले फेज की वोटिंग जारी, लातेहार विधानसभा क्षेत्र से तस्वीरें

लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से वोटिंग के वक्त की तस्वीरें

झारखंड चुनाव: सुबह 9:22 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुमला जिले में नक्सलियों ने किया धमाका

झारखंड: नक्सलियों ने गुमला जिले में एक पुल पर किया धमाका, किसी के हताहत होने की खबर नहीं. डिप्टी कमिश्नर शशि रंजन के मुताबिक, वोटिंग नहीं हुई प्रभावित.

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की वोटरों से अपील

सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं, जबकि सबसे कम 9 प्रत्याशी चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

झारखंड चुनाव: लोहरदगा के एक सरकारी स्कूल स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग जारी

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की वोटरों से अपील

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 5 फेज में वोटिंग

(फोटो: क्विंट हिंदी)

फ्लाइंग स्क्वॉड रखेगा नजर

अधिकारियों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा निगरानी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वोटरों को लुभाने के लिए कैश, शराब और अन्य सामानों का वितरण रोका जा सके. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया है, जिस पर वोटर चुनाव संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव: 13 सीटों के लिए वोटिंग जारी

(फोटो: ANI)

पहला चरणः इन 13 सीटों के लिए हो रही है वोटिंग

जिन विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, उनमें चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पनकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 विधानसभा सीटों के लिए 3,906 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 989 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Nov 2019,07:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT