Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड: चंपई सोरेन सरकार ने साबित किया बहुमत,समर्थन में 47 वोट- विपक्ष में पड़े 29

झारखंड: चंपई सोरेन सरकार ने साबित किया बहुमत,समर्थन में 47 वोट- विपक्ष में पड़े 29

Jharkhand: फ्लोर टेस्ट के दौरान पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी विधानसभा में मौजूद रहे. उन्हें कोर्ट ने एक घंटे की छूट दी थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>झारखंड: चंपई सोरेन सरकार ने साबित किया बहुमत,समर्थन में 47 वोट- विपक्ष में पड़े 29</p></div>
i

झारखंड: चंपई सोरेन सरकार ने साबित किया बहुमत,समर्थन में 47 वोट- विपक्ष में पड़े 29

(फोटो: PTI)

advertisement

झारखंड (Jharkhand) में चंपई सोरेन की सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हुई वोटिंग में सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े. यह संख्या विधानसभा के मौजूदा स्ट्रेंथ और सदन में उपस्थित विधायकों की संख्या के हिसाब से बहुमत के लिए जरूरी नंबर से सात ज्यादा है.

हेमंत सोरेन के समर्थन में हुई नारेबाजी

वोटिंग के पहले राज्यपाल के लगभग 35 मिनट के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस और जेएमएम के विधायकों ने हेमंत सोरेन के समर्थन में लगातार नारेबाजी की. कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने अभिभाषण शुरू होने के पहले आरोप लगाया कि झारखंड में जनता की चुनी सरकार को केंद्र सरकार के इशारे पर अपदस्थ किया गया है.

सदन में मुस्कुराते दिखे हेमंत सोरेन

(फोटो: PTI)

1 घंटे के लिए हेमंत सोरेन को मिली थी छूट

पूर्व सीएम और बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत सोरेन भी वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद रहे. स्पीकर ने उनके लिए सत्ता पक्ष के निर्धारित स्थान में अगली कतार में सीट अलॉट की थी. अदालत ने उन्हें एक घंटे के लिए सदन में उपस्थित होने की इजाजत दी थी. अदालत ने उन्हें आदेश दिया था कि वे मीडिया से कोई बातचीत नहीं करेंगे.

सदन में बोलते हुए हेमंत सोरेन

(फोटो: PTI)

फ्लोर टेस्ट के दौरान जेएमएम के रामदास सोरेन गंभीर रूप से बीमार रहने की वजह से सदन में उपस्थित नहीं हो पाए. सत्तारूढ़ गठबंधन के जिन तीन विधायकों सीता सोरेन, लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा को नाराज बताया जा रहा था, उन्होंने भी सरकार के पक्ष में वोट किया.

सदन में फ्लोर टेस्ट से पहले चर्चा हुई.

(फोटो: PTI)

सत्तारूढ़ गठबंधन ने विधायकों को एकजुट रखने के लिए तीन दिनों तक हैदराबाद के रिजॉर्ट में रखा था. सभी विधायक रविवार शाम हैदराबाद से वापस रांची आए थे. सोमवार को सभी विधायक एक साथ सदन में पहुंचे थे.

(फोटो: PTI)

(फोटो: PTI)

(फोटो: PTI)

6 फरवरी तक सदन की कार्रवाई स्थगित

विश्वास मत पर वोटिंग के साथ ही सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. मंगलवार को सदन के दो दिवसीय विशेष सत्र का आखिरी दिन है.

(इनपुट-IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT