advertisement
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है, साथ ही उन्होंने CMO के अधिकारियों और कर्मचारियों को होम आइसोलेशन पर जाने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री राज्य मंत्री मिथलेश ठाकुर के संपर्क में आए थे जो कल मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने अपने ट्टीट में लिखा है-
बता दें कि देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 22,752 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 482 लोगों की मौतें शामिल हैं. देश में कुल केसों की संख्या साढ़े सात लाख के करीब पहुंच गई है. भारत में कोरोना वायरस के 7.42 लाख कंफर्म केस हैं. इसमें से 2.64 लाख एक्टिव केस हैं और 4.56 लाख ठीक हो चुके हैं. अब तक 20,642 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- FAQ: कोरोना वायरस के हवा से फैलने की आशंका, खुद को कैसे बचाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)