Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड में कोरोना का कहर, मां की मौत के बाद 5 बेटों की भी गई जान

झारखंड में कोरोना का कहर, मां की मौत के बाद 5 बेटों की भी गई जान

झारखंड में 250 फीसदी बढ़े कोरोना के केस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
झारखंड का बुरा हाल
i
झारखंड का बुरा हाल
फोटो: PTI

advertisement

झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, कोरोना के आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस महामारी के दौरान 15 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 6 लोगों को जान चली गई. धनबाद के कतरास में कोरोना की वजह से मां की मौत के बाद एक-एक कर 5 बेटों की मौत हो गई. इनमें से 4 बेटे कोरोना संक्रमित थे और एक को कैंसर था. इस तरह एक ही परिवार में इतने सारे लोगों की मौत का ये पहला मामला है. अब एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत से इलाके में डर का माहौल है.

शादी समारोह में शामिल होना पड़ा महंगा

दरअसल, 88 साल की महिला एक शादी समारोह में शिरकत करने दिल्ली से कतरास आयी थीं. लेकिन शादी के बाद वह बीमार पड़ गईं. 29 जून को उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था, जिसके बाद 4 जुलाई को उनकी मौत हो गई.

प्रभात खबर अखबार के मुताबिक महिला के शव से सैंपल लेकर कोरोना की जांच करायी गयी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यह इस परिवार में पहली मौत थी. इसके बाद महिला के 5 बेटों की 15 दिनों के अंदर मौत हो गई.

हालांकि एक 60 साल के बेटे की मौत लंग कैंसर से बताई जा रही है, वहीं एक और 70 साल के बेटे जोकि कोरोना संक्रमित थे उनकी मौत बाथरूम में गिरने से बताई जा रही है.

झारखंड में 250 फीसदी बढ़े कोरोना के केस

झारखंड में अब कोरोना का संकट गहराता जा रहा है, जहां देश में सबसे देर से कोरोना के मामले झारखंड में सामने आए थे, वहीं अब इसमें तेजी देखी जा रही है. फिलहाल 21 जुलाई 2020 तक झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 6258 पहुंच गयी है. साथ ही अब तक मरने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 77 हो गई है. झारखंड में फिलहाल एक्टिव केस 3192 हैं.

वहीं सिर्फ 21 जुलाई की बात करें तो झारखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का नया रिकार्ड बना है. एक दिन में झारखंड में 437 नए मरीज मिले हैं. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को अकेले 106 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. करीब 4 करोड़ की आबादी वाले झारखंड में 21 जुलाई तक सिर्फ 230535 टेस्ट हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

झारखंड में मौत के आंकड़े 3 गुना बढ़े

झारखंड में कोरोना के फैलने का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले 21 दिनों में मौत के आंकड़े 300 फीसदी बढ़े हैं. जहां एक जुलाई तक 15 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई थी वहीं ये संख्या 21 जुलाई तक बढ़कर 61 हो गया. अगर सिर्फ एक्टिव केस की बात करें तो ये 400 फीसदी बढ़ा है. एक जुलाई को पूरे झारखंड में सिर्फ 579 एक्टिव केस थे, लेकिन अब ये बढ़कर 3192 हो गए हैं.

रिकवरी रेट में भी झारखंड फिसड्डी

रिकवरी रेट के मामले में झारखंड में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. एक जुलाई को जहां झारखंड में कोरोना से रिकवर होने वालों की प्रतीशत 76.48 थी वो अब गिरकर 47 फीसदी पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jul 2020,10:19 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT