Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड:BJP पर MLA खरीदने का आरोप लगाने वाले अनूप सिंह के यहां IT की छापेमारी

झारखंड:BJP पर MLA खरीदने का आरोप लगाने वाले अनूप सिंह के यहां IT की छापेमारी

बरियातू जमीन खरीद से जुड़े मामले में ये रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल के कई ठिकानों पर भी रेड.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>झारखंड के कांग्रेसी विधायकों के यहां IT रेड</p></div>
i

झारखंड के कांग्रेसी विधायकों के यहां IT रेड

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

झारखंड के कई शहरों में एक साथ IT की छापेमारी हो रही है. विधायक प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित जगहों पर रेड की खबर है. साथ ही विधायक अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह के घर पर भी छापेमारी हो रही है. दोनों ही कांग्रेस के विधायक हैं. बता दें कि अनूप सिंह वही विधायक हैं, जिनकी शिकायत पर कांग्रेस के तीन विधायक कैश के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़े गए थे. इस दौरान बीजेपी पर विधायकों को खरीदने और झारखंड की सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया था.

पर्दे के पीछे की कहानी: बता दें कि झारखंड के बेरमो से कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह ने तब दावा किया था कि कांग्रेस विधायकों को झारखंड की मौजूदा सरकार गिराने के बदले 10 करोड़ रुपए और नई सरकार में मंत्री पद का ऑफर दिया गया था.

अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि यह ऑफर असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा के कहने पर दिया जा रहा है, जो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के कहने पर यह सब कर रहे हैं.

बता दें कि कोलकाता के हावड़ा में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी की गाड़ी से पुलिस ने 48 लाख रुपए कैश बरामद किए थे. गाड़ी में ये तीनों विधायक भी सवार थे. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

अनूप सिंह का बैकग्राउंड:

अनूप कुमार सिंह बेरमो से पहली बार कांग्रेस के विधायक बने हैं. अनूप के पिता राजेंद्र सिंह कई बार बेरमो से विधायक और मंत्री बने थे. पिता की मौत के बाद उपचुनाव में अनुप सिंह विधायक बने.

विष्णु अग्रवाल के ठिकानों पर ED की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) भारतीय सेना की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में बंगाल और झारखंड में करीब एक दर्जन स्थानों पर तलाशी कर रही है. ईडी कारोबारी विष्णु अग्रवाल के कई ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. साथ ही पहले से गिरफ्तार कारोबारी अमित अग्रवाल के यहां भी रेड चल रही है. बरियातू जमीन खरीद से जुड़े मामले में ये कार्रवाई बताई जा रही है.

विष्णु का रांची में एक बड़ा मॉल है, साथ ही झल्दा में रिजॉर्ट भी है. यही नहीं मुंबई में फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन के बंगले के बगल में घर है. बताया जाता है कि विष्णु अग्रवाल का पैसा फिल्म इंडस्ट्री में भी लगा हुआ है, कई फिल्मी हस्तियों के घर आना-जाना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है बरियातू जमीन केस

दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू रोड स्थित सेना के कैंप की 4.55 एकड़ जमीन बेचने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय( ईडी ) की टीम जांच कर रही है. आरोप है कि सेना की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है.

(इनपुट-आनंद दत्ता )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT