Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jharkhand Lynching: तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस में 10 दोषियों को दस साल की सजा

Jharkhand Lynching: तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस में 10 दोषियों को दस साल की सजा

Tabrez Ansari Mob Lynching Case का मुख्य आरोपी प्रकाश मंडल उर्फ ​​पप्पू मंडल पहले से ही न्यायिक हिरासत में था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Jharkhand:&nbsp;तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस में 10 दोषियों को दस साल की सजा</p></div>
i

Jharkhand: तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस में 10 दोषियों को दस साल की सजा

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला-खरसावां जिले की एक कोर्ट ने बुधवार, 5 जुलाई को तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में सजा सुनाई है. 2019 में हुए इस लिंचिंग मामले में 10 दोषियों को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई. मोटरसाइकिल चोरी करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने 17 जून 2019 को तबरेज की पिटाई की थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा का ऐलान करते हुए कोर्ट ने सभी दोषियों को IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई. जज ने हर आरोपी पर 15,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

किन दोषियों को हुई सजा?

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक भीम सिंह मुंडा, कमल महतो, मदन नायक, अतुल महली, सुनामो प्रधान, विक्रम मंडल, चामू नायक, प्रेम चंद महली और महेश महली को अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया था. इस मामले का मुख्य आरोपी प्रकाश मंडल उर्फ ​​पप्पू मंडल पहले से ही न्यायिक हिरासत में था. बता दें कि मामले के एक आरोपी युवक कुशल महली की सुनवाई के दौरान मौत हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किन धाराओं में कोर्ट ने ठहराया दोषी?

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक अभियोजक अशोक रे ने बताया कि मुकदमे के बाद जस्टिस अमित शेखर ने 10 लोगों को IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत दोषी ठहराया. जज ने कहा कि IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत आरोपियों को दोषी ठहराने जैसा कुछ नहीं मिला.

तबरेज अंसारी की पत्नी के वकील अलताफ हुसैन ने बताया कि वह परिवार से बात करेंगे कि अपील के लिए जाना है या नहीं.

वारदात को किस तरह अंजाम दिया गया था?

18 जून 2019 को, मोटर साइकिल चोरी करने के आरोप में झारखंड के सरायकेला इलाके में भीड़ ने तबरेज अंसारी (24) को घेर लिया. इसके बाद तबरेज को खंभे से बांधकर रात भर लात-घूसों और लाठियों से पीटा गया. वारदात के 4 दिन बाद 22 जून को तबरेज की मौत हो गयी थी.

घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया था कि 24 वर्षीय तबरेज अंसारी को पर 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया था.

बता दें कि तबरेज अंसारी महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करते थे और ईद मनाने के लिए घर आए हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT