Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड पंचायत चुनाव:पहले चरण के 21 जिलों में 1127 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी

झारखंड पंचायत चुनाव:पहले चरण के 21 जिलों में 1127 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी

पहले फेज में कुल 17,437 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण की कुल 9,819 सीटों में 5,057 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>झारखंड पंचायत चुनाव:पहले चरण के 21 जिलों में 1127 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी</p></div>
i

झारखंड पंचायत चुनाव:पहले चरण के 21 जिलों में 1127 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी

(फोटो- क्विंट)

advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Elections) के पहले चरण का मतदान जारी है. 14 मई को पहले चरण के 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है.

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले चरण की 9,819 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 35 फीसदी वोटिंग हुई है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर मतदाताओं और चुनाव कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं-

पहले चरण में 52 लाख 22 हजार 815 वोटर्स हैं, 14,079 मतदान केंद्र हैं जहां पर दोपहर तीन बजे तक बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग हो रही है.

पहले चरण में हो रहे मतदान में 30,221 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. इनमें 17,437 महिला उम्मीदवार हैं. इस चरण की कुल 9,819 सीटों में 5,057 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 17 मई को मतों की गणना की जाएगी.

पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा, खूंटी को छोड़कर 21 जिलों के 72 प्रखंडों के 1,117 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरे चरण का चुनाव 19 मई को होगा, जिसमें 103 जिला परिषद सदस्यों, 1,059 पंचायत समिति सदस्यों, 872 मुखियाओं और 10,614 पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा. वहीं तीसरे चरण में 24 मई को 1,047 पंचायतों में मतदान होगा और 31 मई को मतगणना होगी. तीसरे चरण में 128 जिला परिषद सदस्यों, 1,290 पंचायत समिति सदस्यों, 1,047 मुखियाओं और 12,911 पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा.

29 मई को चौथे चरण का मतदान होगा. इस दिन 4,345 मुखिया, 5341 पंचायत समिति सदस्य, 536 जिला परिषद सदस्य और 53,479 ग्राम पंचायत सदस्य चुने जाएंगे.

बता दें कि 264 ब्लॉकों में 14 मई, 19 मई, 24 मई और 29 मई को मतदान हो रहे हैं. पहला चरण का मतदान जारी है. पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए मतगणना 17 और 22 मई को होगी, जबकि तीसरे और चौथे चरण के नतीजे 31 मई को एक साथ घोषित किए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT