advertisement
लोगों पर गोलियां दागते पुलिसकर्मियों का एक वीडियो आजकल वायरल हो रहा है. सरकार की ओर से कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की ओर से गोलियां दागने की खबरों के खंडन के बावजूद वीडियो वायरल करके दावे किये जा रहे हैं कि वहां निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई जा रही हैं. यह वीडियो ट्विटर पर कोई बार शेयर किया जा चुका है. हालांकि एक यूजर ने यह डिस्क्लेमर दिया है कि यह पुराना या नया वीडियो हो सकता है लेकिन यह साफ है कि कश्मीर में मानवाधिकार के उल्लंघन के खिलाफ सड़क पर उतरे निहत्थे लोगों पर पुलिस फायरिंग कर रही है.
यह वीडियो एक ट्विटर यूजर अली केसकिन ने शेयर किया है, जिसके 5,02,000 फॉलोअर हैं. हालांकि बाद में यह वीडिया हटा लिया गया.
दरअसल यह वीडियो न तो हाल का है और न ही कश्मीर का. दरअसल यह 2017 का वीडियो झारखंड का है, जिसमें खूंटी पुलिस मॉक ड्रिल कर रही है.
Invid Google Chrome extension का इस्तेमाल करने के दौरान हमें एक ऐसा वीडियो मिला जो एक यूजर ने यूट्यब पर अपलोड किया था. यह वीडियो 1 नवंबर 2017 को अपलोड किया गया था. यूजर ने इसमें कहा था कि यह वीडियो झारखंड में खूंटी पुलिस के मॉक ड्रिल का हिस्सा है.
इस वीडियो में पुलिस को यह घोषणा करते हुए सुना जा सकता है कि यह खूंटी पुलिस की ओर से किया जा रहा है मॉक ड्रिल है. पुलिस के सामने ऐसी स्थिति आती है, इसलिए उसे इससे निपटने के लिए ट्रेनिंग लेनी पड़ती है.
हमने इस फेक न्यूज को इन आधारों पर पकड़ा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)