Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी से बह चली है मीट ‘बंदी’ की बयार, रोजगार पर पड़ेगी भारी मार

यूपी से बह चली है मीट ‘बंदी’ की बयार, रोजगार पर पड़ेगी भारी मार

यूपी की राह पर चलते हुए झारखंड और राजस्थान सरकार ने भी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है

अभय कुमार सिंह
भारत
Published:
(फोटो: AP)
i
(फोटो: AP)
null

advertisement

सिराज मुहम्मद कुरैशी पश्चिमी यूपी के हापुड़ के रहने वाले हैं. योगी सरकार के स्लॉटर हाउस बंद कराने के फैसले के बाद अब उनकी कंपनी रेबेन ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड सील कर दी गई है. सिराज के मुताबिक, उनकी कंपनी से करीब 500 से 600 लोग जुड़े थे. लेकिन कंपनी सील होने के बाद उनके कामगारों के पास फिलहाल कोई काम नहीं है.

सिराज कहते हैं-

बेरोजगारी की मार तो सब पर पड़ रही है, लेकिन सिर्फ मीट कारोबार से ही जुड़ा काम जानने वाले लोग अब दिहाड़ी पर काम करने को मजबूर हो गए हैं.

सिराज की यह चिंता जायज है. यूपी में योगी सरकार के अवैध बूचड़खानों के बंद कराने के फैसले के बाद इस कारोबार से जुड़े ज्यादातर लोगों के रोजगार पर तलवार अटक गई है.

योगी की राह पर बीजेपी शासित राज्य!

यूपी में योगी की राह पर चलते हुए झारखंड और राजस्थान सरकार ने भी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. जल्दबाजी इतनी की कई सालों से चले आ रहे इन बूचड़खानों को राज्य महज 72 घंटों में बंद करा देना चाहते हैं.

बीजेपी शासित राज्यों उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को हरिद्वार की तीन, रायपुर की 11 और इंदौर में 1 मीट की दुकान को बंद कर दिया गया है.

कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश से यह जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसके प्रभाव में कई दूसरे राज्य भी आ चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बूचड़खानों का आर्थिक समीकरण

बूचड़खानों पर लगे इस प्रतिबंध का बड़ा आर्थिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

APEDA के आंकड़ों के मुताबिक साल 2015-16 में करीब 26,682 करोड़ रुपये का भैंस का मांस निर्यात हुआ. यह निर्यात साल 2007-08 में महज 3,533 करोड़ रुपये का था.

इन दिनों में देश सबसे बड़ा मीट (भैंस का मांस) निर्यातक बन चुका है. मीट निर्यात में आई तेजी यह बताती है कि काफी लोग इस कारोबार से जुड़े हैं. ऐसे में बूचड़खानों पर पाबंदी से इस कारोबार से जुड़े लोगों की रोजी रोटी पर सवाल खड़ा हो सकता है.

बेरोजगारी बढ़ेगी !

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ यूपी में इस कारोबार से करीब 25 लाख लोग परोक्ष या अपरोक्ष रुप से जुड़े हैं. जिसमें कुछ खास तबके के लोग भी शामिल हैं जो इसी कारोबार के लिए ही जाने जाते हैं. हाल के सालों में कारोबार में इजाफा होने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति के साथ सामजिक हालात भी सुधरे थे. अब कारोबार पर पाबंदी की तलवार लटकने से वो पुराने हालात में लौटने को मजबूर हो जाएंगे.

राजस्व को होगा नुकसान

एक अनुमान के मुताबिक, यूपी से अगर भैंस मीट के निर्यात पर पूरी तरह रोक लगा दी गई तो राज्य को हर साल 11,350 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. इस हिसाब से 5 सालों में ये आकंड़ा 56 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा.

सामाजिक समीकरण भी बिगड़ेंगे !

हालात उनके लिए ज्यादा खराब है जो मीट कारोबार की कुछ खास तकनीकियों को ही जानते हैं. अपने काम में स्किल्ड इन लोगों को अब एक अनस्किल्ड लेबर की तरह काम करना पड़ सकता है.

मीट कारोबार से जुड़े लोगों ने इन दिनों में जो भी सामाजिक या आर्थिक सम्मान कारोबार के जरिए हासिल किया था. अब वह खतरे में है. आर्थिक नुकसान की गणना तो हो सकती है लेकिन जो सामाजिक नुकसान होगा उसका हिसाब लगा पाना बेहद मुश्किल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT