advertisement
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) को शुक्रवार, 29 अप्रैल को असम की एक कोर्ट ने जमानत दे दी है. वो कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. जिग्नेश को सोमवार, 25 अप्रैल को एक अन्य मामले में जमानत मिलने के बाद तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी के साथ धक्का मुक्की और गलत तरीके से छूने का प्रयास किया.
बता दें कि इससे पहले उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)