Jind ByPoll Result: BJP के कृष्ण मिड्ढा जीते, सुरजेवाला नंबर 3 पर

जींद उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
BJP के कृष्ण मिड्ढा जीते
i
BJP के कृष्ण मिड्ढा जीते
(फोटो: twitter)

advertisement

हरियाणा की जींद और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जींद में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल मिड्ढा ने 12,935 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई है. उन्हें 50566 वोट हासिल हुए. वहीं जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला 37631 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला 22740 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.

वहीं, राजस्थान की रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की सफिया जुबैर खान ने 12 हजार वोट से जीत दर्ज की है. सफिया का मुकाबला बीजेपी के सुवंत सिंह और बीएसपी के जगत सिंह से था.

जींद और रामगढ़ में वोटों की गिनती शुरू

सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जींद उपचुनाव में वोटों की गिनती के लिए अर्जुन स्टेडियम के एक हॉल को केन्द्र बनाया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

क्यों हुए जींद और रामगढ़ में उपचुनाव?

दरअसल, जींद में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन की वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं. 2014 में हुए जींद विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के डॉ. हरिचंद मिड्‌ढा जीते थे लेकिन 25 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया.

वहीं राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सत्ताधारी कांग्रेस, विपक्षी बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. सात दिसम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

सुरजेवाला और दिग्विजय चौटाला पहुंचे काउंटिंग सेंटर

कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला काउंटिंग सेंटर पर मौजूद हैं. वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

Jind bypoll result: जींद में जाट फैक्टर पर सबकी नजर

करीब एक लाख 70 हजार आबादी वाले जींद में 50 हजार जाट वोटर हैं. मतलब जाट वोट यहां जीत हार के लिए बड़ा फैक्टर है. कांग्रेस, JJP और INLD ने जाट उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने नॉन-जाट कैंडिडेट उतार कर खेल को अपने पक्ष में करने की जुगत में हैं. इस चुनाव के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन असल मुकाबला 3 उम्मादवारों के बीच ही है.

INLD के चौटाला परिवार में फूट के बाद बनी जननयाक जनता पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में है. जननायक जनता पार्टी ने दिग्विजय चौटाला को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर पार्टी के प्रवक्ता, कैथल से विधायक और राहुल गांधी के करीबी रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाकर मुकाबले को रोचक बना दिया. बीजेपी ने इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) विधायक हरिचंद मिड्ढा के बेटे कृष्ण मिड्ढा को टिकट देकर नॉन जाट वोटरों को अपने पाले में लाने में जुटी है. इंडियन नेशनल लोकदल ने निर्दलीय उमेद सिंह रेढू को अपना समर्थन दिया है.

Ramgarh Bypoll Results: रामगढ़ सीट पर कांग्रेस आगे

राजस्थान के रामगढ़ सीट के रुझान आना शुरू हो गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार सफिया जुबेर खान पहले राउंड में 9773 वोटों के साथ आगे चल रही हैं. वहीं बीजेपी 7094 वोटों के साथ दूसरे और बीएसपी 1005 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर है.

पिछले चुनाव में जींद में दूसरे नंबर पर रही थी बीजेपी

जींद के इतिहास में सबसे ज्यादा बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 2009 में इनेलो नेता हरिचंद मिड्‌ढा ने कांग्रेस नेता मांगेराम गुप्ता को हराया था. 2014 में मिड्‌ढा INLD से बीजेपी में आए सुरेंद्र बरवाला को 1.86% यानी 2257 वोट से हराया था.

Jind bypoll result: JJP के दिग्विजय चौटाला आगे, सुरजेवाला तीसरे नंबर पर

पहले राउंड की गिनती में जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला 3639 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा 2835 वोटों के साथ दूसरे और कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला 2169 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि इंडियन नेशनल लोक दल के उम्मीदवार को अबतक की गिनती में 992 वोट हासिल हुए हैं.

Ramgarh Bypoll Results: कांग्रेस ने 10 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी को पछाड़ा

राजस्थान के रामगढ़ उपचुनाव में 10वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 10वें राउंड की गिनती पूरी होने पर कांग्रेस की सफिया जुबैर खान बीजेपी उम्मीदवार सुखवंत सिंह से 9320 वोटों से आगे चल रही हैं. 10 राउंड तक कांग्रेस की सफिया खान को 46956, बीजेपी के सुखवंत को 37236 वोट मिले हैं.

Jind bypoll result: दूसरे राउंड के बाद दिग्विजय चौटाला आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर

जींद उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने पर जेजेपी के दिग्विजय चौटाला को 7892 वोट, बीजेपी को 6554 वोट और कांग्रेस को 3923 वोट मिले हैं.

Ramgarh Bypoll Results: 13 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 16221 वोटों से आगे

जींद: जेजेपी के दिग्विजय चौटाला आगे

हरियाणा के जींद उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. तीसरे राउंड की गिनती पूरी होने पर जेजेपी के दिग्विजय चौटाला को 11226 वोट, बीजेपी को 9350 वोट और कांग्रेस को 5813 वोट मिले हैं. INLD चौथे नंबर पर है और उसे अबतक 1760 वोट ही हासिल हो सके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Ramgarh Bypoll Results: 19वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 9724 वोटों से आगे

जींद में बीजेपी को बढ़त

हरियाणा के जींद उपचुनाव में पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पांचवें राउंड की गिनती पूरी होने पर बीजेपी को बढ़त हासिल हो गई है. बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा 21052 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं जेजेपी के दिग्विजय चौटाला 15315 वोट और कांग्रेस को 8813 वोट मिले हैं.

रामगढ़: कांग्रेस की सफिया जुबैर खान की जीत

राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. कांग्रेस की सफिया जुबेर खान को 12228 वोटों से जीत हासिल हुई है. सफिया को 83311 वोट हासिल हुए. वहीं बीजेपी के सुखवंत सिंह को 71083 वोट मिले. 2.35 लाख मतदाता वाले रामगढ़ उपचुनाव में 78.9 फीसदी मतदान हुए थे.

रामगढ़: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जीत पर जताई खुशी

रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली जीत पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी उम्मीदवार को बधाई दी है. गहलोत ने कहा,

मुझे खुशी है कि लोगों ने एक अच्छा फैसला लिया है. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं. रामगढ़ की जनता ने ऐसे समय में एक संदेश दिया है जिसकी अभी बहुत जरूरत थी. यह जीत लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का मनोबल बढ़ाएगी. 
अशोक गहलोत, सीएम, राजस्थान

जींद: बीजेपी आगे, कांग्रेस के सुरजेवाला तीसरे नंबर पर

जींद विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. सातवें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार करीब 9000 वोट से आगे चल रहे हैं. जननायक जनता पार्टी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.

रामगढ़: कांग्रेस की सफिया जुबैर खान ने जीत के बाद वोटरों को कहा- शुक्रिया

रामगढ़ उपचुनाव 12 हजार वोटों से जीतने के बाद कांग्रेस की सफिया ने कहा,

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मुझे अपना विधायक चुनने के लिए रामगढ़ की तमाम जनता को मेरा आभार. मैं पूरी कोशिश करूंगी की आपका फैसला गलत साबित न हो और मैं पूरी श्रद्धा से आपके सेवा में हाजिर रहूंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जीत की बधाई दी. और मैं तहे दिल से आपको शुक्रिया कहना चाहती हूं.

जींद: 7वें राउंड के बाद बीजेपी 9000 वोटों से आगे

जींद: काउंटिंग सेंटर के बाहर पुलिस का लाठी चार्ज

ईवीएम में खराबी खबर और काउंटिंग में गड़बड़ी के कथित खबर के बाद लोगों ने काउंटिंग सेंटर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. जिसे देखते हुए पुलिस ने भीड़ को अलग करने के लिए लाठियां चलाई.

जींद के एसपी अश्विन शेन्वी के मुताबिक, “वहां पर कुछ गैरकानूनी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. हमारे कहने पर भी वे वहां से हटने को तैयार नहीं थे. इसलिए हमें थोड़ी ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा. अब स्थिति समान्य है और काउंटिंग जारी है.

जींद: 16 हजार वोटों से बीजेपी आगे

हरियाणा के जींद उपचुनाव में 11वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 11वें राउंड की गिनती पूरी होने पर बीजेपी को बहुत ज्यादा बढ़त हासिल हो गई है. बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा 46916 वोट के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं जेजेपी के दिग्विजय चौटाला 10956 वोट और कांग्रेस को 19611 वोट मिले हैं.

Jind Byelection Results: कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने हार मानी

जींद: BJP के कृष्ण मिड्ढा 12935 वोटों से जीते

हरियाणा के जींद में विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा को 12935 वोटों से जीत हासिल हुई है. मिड्ढा को 50566 वोट हासिल हुए. वहीं जेजेपी के दिग्विजय चौटाला को 37631 वोट मिले. कांग्रेस के सुरजेवाला को 22740 ही मिले.

जींद: जीत के बाद खुशा मनाते बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jan 2019,09:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT