advertisement
आप जियो कस्टमर हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. अगर रिलायंस जियो अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कॉम्युनिकेशन से स्पेक्ट्रम खरीदने को मंजूरी नहीं मिली तो दिल्ली और महाराष्ट्र के जियो कस्टमर्स को मुसीबत उठानी पड़ सकती है.
इससे लोगों को Jio की 4जी सेवाएं लेने में मुश्किल हो सकती है.
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जियो अपने बाजारो में प्रीमियम 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम ब्लॉक बनाने के लिए Rcomm पर निर्भर है. यह बैंड 4जी सेवाओं के लिए बेहद जरूरी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब अगर यह डील नहीं होती है तो इससे जियो के मार्केट पर बुरा असर पड़ेगा.
साथ ही दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के जियो यूजर्स के लिए 4G सर्विस की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ेगा.
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सर्कल में जियो के पास 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 4जी एयरवेव्स की 3.8 यूनिट हैं. जियो इस बैंड में एलटीए नेटवर्क के लिए आरकॉम के स्पेक्ट्रम पर ही निर्भर है. अब जब तक यह स्पेक्ट्रम डील नहीं होती है तब तक जियो को आरकॉम का 4जी स्पेक्ट्रम नहीं मिलेगा.
साल 2017 में एक डील पर साइन किए गए थे, जिसमें आरकॉम को 4जी एयरवेव्स की 122.4 यूनिट्स जियो को बेचने की बात थी. इसमें 800 मेगाहर्ट्ज बैंड एलटीई स्पेक्ट्रम भी शामिल हैं. जिसे सिस्टेमा टेलिसर्विसेज ने खरीदा था, जिसका वेलेडिटी पीरियड भी काफी बड़ा था.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक अगर जियो और आरकॉम के बीच यह डील नहीं होती है तो कई राज्यों में जियो बेहतर 4जी एलटीई सुविधा देने में असफल होगा. जिससे कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)