Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JNU पहुंचकर बोले कन्हैया - भ्रष्टाचार, भुखमरी से चाहते हैं आजादी

JNU पहुंचकर बोले कन्हैया - भ्रष्टाचार, भुखमरी से चाहते हैं आजादी

कन्हैया ने जश्न मना रहे समर्थकों के बीच जोशीला भाषण दिया और सामंतवाद के खिलाफ जोरदार नारे लगाए.

द क्विंट
भारत
Updated:


कन्हैया कुमार ने JNU पहुंचकर रात को ही लंबा-चौड़ा भाषण दिया (फोटो: PTI)
i
कन्हैया कुमार ने JNU पहुंचकर रात को ही लंबा-चौड़ा भाषण दिया (फोटो: PTI)
null

advertisement

तिहाड़ जेल से JNU कैंपस पहुंचने के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार एक बार फिर पुराने रंग में नजर आए. उन्होंने जश्न मना रहे समर्थकों के बीच जोशीला भाषण दिया और सामंतवाद व भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए.

कन्हैया कुमार ने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने महंगाई व भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की बात कही थी, पर इसमें लगातार इजाफा ही होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि अत्याचार‍ के खिलाफ JNU ने हमेशा से ही आवाज उठाई है.

कन्हैया ने पूछा कि किसानों के बारे में मोदी सरकार चुप क्यों है? उन्होंने मेहनतकश लोगों और सेना के जवानों के बारे में कहा,

सीमा पर मरने वाले जवानों को लाल सलाम, सभी लोगों को क्रांतिकारी लाल सलाम.

...पर संविधान में जताया भरोसा

कन्हैया ने कहा कि देश की समस्याओं से आजादी मांगना गलत नहीं है. अपने लंबे-चौड़े भाषण के दौरान कन्हैया ने संविधान में भरोसा जताते हुए कहा,

मुझे इस देश के कानून पर पूरा भरोसा है. मैं अपने संविधान के साथ खड़ा हूं.

अपने साथ खड़े JNU के सहपाठियों से उन्होंने कहा, ‘सही को सही कहने और गलत को गलत कहने के लिए धन्यवाद’.

कैंपस में हुआ जोरदार स्वागत

कन्हैया जब JNU कैंपस पहुंचे, तो वहां उसका छात्रों व शिक्षकों ने स्वागत किया. कन्हैया के स्वागत में बड़ी तादाद में छात्र नारेबाजी कर रहे थे और हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे.

कन्हैया के पहुंचते ही अचानक स्ट्रीट लाइटें बंद हो गईं, जिससे वहां अंधेरा छा गया, लेकिन छात्रों ने रोशनी का इंतजाम कर कन्हैया का स्वागत किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Mar 2016,11:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT