advertisement
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) चुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. हालांकि फिलहाल इस चुनाव के नतीजे घोषित करने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगाई हुई है. कोर्ट के अगले आदेश के बाद ही नतीजों का ऐलान हो सकेगा. बात आखिरी रुझानों की करें तो सभी 4 सेंट्रल पैनल सीटों पर लेफ्ट यूनिटी आगे है.
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने 6 सितंबर को 2 स्टूडेंट्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए JNUSU चुनाव के नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दी थी. इन स्टूडेंट्स ने अपनी याचिका में आरोप लगाए थे कि चुनाव के लिए उनके नामांकन गलत तरीके से खारिज कर दिए गए थे. इसके बाद हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि नतीजों की घोषणा कोर्ट के अगले आदेश तक नहीं की जाएगी. ऐसे में अब 17 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई के बाद ही नतीजों को घोषित किया जा सकेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)