advertisement
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली हाई कोर्ट नए हॉस्टल मैनुअल के खिलाफ JNUSU की याचिका पर कल सुनवाई करेगा. नए हॉस्टल मैनुअल के लागू होने से हॉस्टल की फीस बढ़ गई है जिसका कई छात्र विरोध कर रहे हैं.
JNU के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने बताया है कि करीब 88% छात्रों ने विंटर सेमेस्टर के लिए हॉस्टल फीस भर दी है. कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी ठीक चल रही है और अकादमिक गतिविधियां भी सामान्य हैं.
JNU के नर्मदा हॉस्टल के छात्र रागिब इकराम की खाने पर विवाद को लेकर कथित पिटाई की गई. आरोप है कि इकराम को तीन छात्रों ने इसलिए पीटा क्योंकि उसने तीनों को अपने हॉस्टल में खाने से रोक दिया था. इकराम को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
JNU के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने बताया है कि यूनिवर्सिटी के कुल 8500 छात्रों में से 82% ने विंटर सेमेस्टर के लिए हॉस्टल फीस भर दी है. कुमार ने कहा, "बचे हुए छात्र भी जल्द ही रजिस्ट्रेशन करा लेंगे. लेट फी के साथ रजिस्ट्रेशन खुला है. कैंपस में शांति है. यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं."
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की विशेष जांच टीम (SIT) ने जेएनयू हिंसा के आरोपी अक्षत, रोहित और चुनचुन को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. अक्षत और रोहित को पहले भी दो बार तलब किया जा चुका है, लेकिन वे SIT के सामने पेश नहीं हुए हैं.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 2020 विंटर सेशन के लिए रेजिस्ट्रेशन की समय सीमा 17 जनवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई है, इसपर कोई जुर्माना नहीं लगेगा
JNU हिंसा मामले में आरोपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा कोमल शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) का दरवाजा खटखटाया है. कोमल ने राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है कि उनका नाम बदनाम किया जा रहा है. एनसीडब्ल्यू ने मीडिया घरानों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को इस मामले को समझ कर देखने के लिए लिखा है.
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा मामले में पूछताछ के लिए चुनचुन कुमार और डोलन सामंत (जिन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा संदिग्धों के रूप में नामित किया गया था) को बुलाया है. एफएसएल टीम भी आज जेएनयू जा रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस अब भी आरोपी अक्षत अवस्थी, रोहित शाह और कोमल शर्मा का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
जेएनयू प्रशासन ने 14 जनवरी को कहा है कि कैंपस शांत और शांतिपूर्ण है. प्रशासन ने बताया, "कई स्कूल में नए सेमेस्टर के लिए क्लास भी शुरू हो गई हैं." कुछ छात्रों और शिक्षकों ने फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर क्लास का बहिष्कार किया है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई हिंसा की जांच के लिए NHRC की टीम कैंपस में पहुंचीं.
दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू प्रशासन को पुलिस द्वारा मांगे गए सीसीटीवी फुटेज तुरंत मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को गवाह को समन करने के लिए कहा है. साथ ही दो WhatsApp ग्रुप 'फ्रेंड्स ऑफ आरएसएस' और 'यूनिटी अगेंस्ट लेफ्टा' के सदस्यों के मोबाइल फोन को जब्त करने का भी आदेश दिया है.
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा के संबंध में प्रिया रंजन कुमार, सुचेता तालुकदार (जिन्हें दिल्ली पुलिस ने संदिग्धों के रूप में नामित किया था) को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए आज जाएगी.