advertisement
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सीटी (JNU) में 5 जनवरी को छात्रों पर हुए हमले की जिम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल ने ली है. हिंदू रक्षा दल नाम के एक संगठन ने दावा किया है कि जेएनयू में उसी के कार्यकर्ताओं ने हिंसा करवाई थी. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह जेएनयू में हुई हिंसा की जिम्मेदारी ले रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हिंदू रक्षा दल प्रमुख पिंकी चौधरी द्वारा किए गए दावों की जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लिया है. जेएनयू में नकाबपोशों की पहचान करने के लिए पुलिस वीडियो फुटेज के साथ-साथ फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की भी मदद ले रही है.
पिंकी चौधरी ने जेएनयू में देश विरोधी गतिविधियों का हवाला दिया. इतना ही नहीं चौधरी ने धमकी भी दी है कि वह आगे भी ऐसा करेगा. वायरल विडियो में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा,
बता दें कि रविवार रात 5 जनवरी को कुछ नकाबपोश लोगों ने जेएनयू के स्टूडेंट्स और टीचर्स पर हमला कर दिया था. जिसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष को सर में चोट लगी थी. फिलहाल मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बता दें कि पिंकी चौधरी और उनके कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तर प्रदेश के कौशांबी स्थित ऑफिस पर 2014 में पथराव किया था. इस संगठन के एक नेता, भूपेंद्र तोमर को इस हमले की वजह से जेल भी जाना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)