Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP प्रवक्ता के दावे पर कोंकणा भड़कीं, कहा-झूठ है ये,मैं वहां थी

BJP प्रवक्ता के दावे पर कोंकणा भड़कीं, कहा-झूठ है ये,मैं वहां थी

फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ने बग्गा के दावे को झूठा बताया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ने बग्गा के दावे को झूठा बताया है
i
फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ने बग्गा के दावे को झूठा बताया है
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा और उसके विरोध में देशभर में प्रदर्शनों के साथ ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का दौर फिर चल पड़ा है. सोशल मीडिया पर बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर लोगों ने 'हिंदुओं से आजादी' के नारे लगाए.

बग्गा ने वीडियो के साथ लिखा, 'मुस्लिम और लेफ्ट स्टूडेंट्स ने मुंबई में 'हिंदुओं से आजादी' के नारे लगाए, लेकिन इस बार जामिया या जेएनयू में नहीं, उन्होंने हिंदुओं से आजादी के नारे मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर लगाए. क्या मुंबई पुलिस, उद्धव ठाकरे इसके खिलाफ एक्शन लेंगे या इन लोगों को सपोर्ट करेंगे?'

बग्गा के इस दावे को बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने झूठा बताया है. कोंकणा ने लिखा कि वो वहां मौजूद थीं और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.

‘आप झूठ फैला रहे हैं! ये वीडियो गलत है! हम वहां मौजूद थे और वो एक बहुत ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, जिसमें एकता की बात की गई, न कि नफरत फैलाने की.’
कोंकणा सेन शर्मा, एक्टर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उमर खालिद ने बग्गा के दावे को बताया गलत

फैक्ट चेकिंग प्लैटफॉर्म Alt News ने भी बग्गा के दावे को गलत पाया है. Alt News के मुताबिक, उमर खालिद को ये नारे लगाते हुए सुना जा सकता है, 'तो NPR से (आजादी),और CAA से (आजादी),और CAA से (आजादी), तो जातिवाद से (आजादी), और मनुवाद से (आजादी), और संघवाद से (आजादी), और RSS से (आजादी), और RSS से (आजादी), तो भगवत से भी (आजादी), तो उस मोदी से (आजादी).'

उमर खालिद ने भी ट्वीट कर बग्गा के दावे को गलत कहा. खालिद ने लिखा, ‘जब एक झूठ पकड़ा जाता है, तो दूसरे का सहारा लें. ये काम नहीं करेगा. ये चार फैक्ट चेक आपके झूठ का पर्दाफाश करते हैं. राजनीति और ट्विटर छोड़ रहे हैं?’

जेएनयू में 5 जनवरी की शाम नकाब पहने कुछ लोगों ने हॉस्टल में छात्रों पर हमला किया और तोड़फोड़ की. देश की राजधानी में, जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में हुई इस हिंसा के खिलाफ देशभर में गुस्सा है. घटना के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT